बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा का निधन, साहित्य और सांस्कृतिक जगत में शोक पसरा
रोजगार अधिकार सम्मेलन में बेरोजगारी के खिलाफ आवाज मुखर, केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

Ranchi: आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से सोमवार को सत्य भारती सभागार पुरुलिया रोड में रोजगार अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर में संविधान पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार लोकतंत्र को निशाना बनाकर अभिव्यक्ति की आजादी खत्म करना चाह रही है. छात्र नौजवान अपने हक अधिकार रोजगार की बात करते हैं, तो उन पर UAPA जैसे काले कानून लगाकर उन्हें जेल में डालने का काम भी किया जा रहा है. वहीं झारखंड की हेमंत सरकार भी सत्ता में आते ही पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा हवा-हवाई हो गयी. बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर आवेदन जमा कराया गया. हेमंत सरकार भी युवाओं को रोजगार के नाम पर केवल आश्वासन दे रही है. इसे भी पढ़ें- जाने-माने">https://lagatar.in/renowned-bengali-writer-buddhadev-guhal-passed-away-mourning-the-literary-and-cultural-world/">जाने-माने
बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा का निधन, साहित्य और सांस्कृतिक जगत में शोक पसरा
बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा का निधन, साहित्य और सांस्कृतिक जगत में शोक पसरा
Leave a Comment