Search

राज ठाकरे के बदले सुर : बोले- मुस्लिम समाज खुशी से मनाए ईद, महाआरती का प्लान कैंसिल

Mumbai : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्लान कैंसिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को क्या करना है, इस बारे में वह ट्वीट कर जानकारी देंगे. राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों के सामने से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी. वहीं रविवार को उन्होंने औरंगाबाद रैली में कहा था कि सभी लोग खुशी से ईद मनाएं, लेकिन वह 4 मई को किसी की नहीं सुनेंगे. लेकिन अब राज ठाकरे का बयान आया है. इसमें उन्होंने मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्लान कैंसिल कर दिया है.

लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक

राज ठाकरे ने कहा कि कल ईद है. मुस्लिम समाज का ये त्योहार खुशी से मनाया जाए. कल कोई भी MNS कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेगा. इसके साथ ही कहा कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ने के 4 मई के अल्टीमेट पर वह आगे बताएंगे कि क्या करना है. राज ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक है. इस मामले में हमें आगे क्या करना है, इस बारे में कल यानी मंगलवार को ट्वीट कर बताऊंगा. इसे भी पढ़ें – बिजली">https://lagatar.in/power-crisis-will-be-far-away-high-level-meeting-of-coal-power-and-railway-ministers-held-at-shahs-house/">बिजली

संकट होगा दूर, शाह के घर कोयला, बिजली और रेल मंत्री की हुई हाई लेवल मीटिंग  

3 मई तक के लिए अल्टीमेटम दिया था

राज ठाकरे ने रविवार को औरंगाबाद रैली में कहा था कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक के लिए अल्टीमेटम दिया था. लेकिन 3 मई को ईद है. मैं इस उत्सव को खराब करना नहीं चाहता. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह हमारी मांग पूरी करे, नहीं तो 4 मई के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे. मनसे प्रमुख ने कहा था कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम दोगुनी ताकत से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. हमारे अनुरोध को नहीं समझा गया तो हम अपने तरीके से निपटेंगे. अगर यूपी में लाउडस्पीकर हटाए जा सकते हैं तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं. औरंगाबाद संभाजी नगर में 600 मस्जिदें हैं, नियम सबके लिए समान होने चाहिए. मैं दोहराता हूं कि मस्जिदों पर लगे सभी लाउडस्पीकर अवैध हैं. इसे भी पढ़ें – खेलो">https://lagatar.in/florence-barlas-brilliant-performance-in-khelo-india-university-games-athletics-has-led-to-three-medals-in-ranchi-universitys-account/">खेलो

इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स एथलेटिक्स में फ्लोरेंस बारला के शानदार प्रदर्शन से रांची विवि के खाते में तीन पदक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp