Ranchi: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति के पदाधिकारियों की गुरुवार को धुर्वा में बैठक हुई. अध्यक्षता उपेन्द्र कुमार रजक ने की. बैठक में पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी भी शामिल हुए. लोगों ने एससी जाति के लोगों को राज्य में हक अधिकार दिलाने की बात कही. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि अनूसूचित जाति की हक अधिकार की आवाज सड़क से लेकर सदन तक बुलंद किया जाएगा. अनुसूचित जाति आयोग और सहकारिता विभाग निगम का गठन करने की मांग किया जाएगा.
कहा कि राज्य के अनुसूचित जाति के छात्र-छत्राओं के लिए छात्रवास बनाने की मांग होगी. आवासीय विद्यालय में एससी छात्रों का नामांकण कराया जाएगा. जाति, अवासीय प्रमाण पत्र सरकार से निर्गत कराने का मांग किया जाएगा. समाज के बीच एकजुटता लायी जाएगी. मौके पर उपेंद्र रजक, प्रभात भुईयां, कमलेश राम, योगेंद्र लाल, युवराज पासवान, विकास रबि, गोबिंदा वाल्मिकी, सत्येंद्र रजक, संतोष रबि, करण नायक, राजीव लाल, संजय राम, विनोद पासवान, करण नायक, सतेन्द्र रजक, गोविंदा वाल्मिकी व दिलीप राम समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
Leave a Reply