Lagatardesk : क्रिप्टोमार्केट में गुरुवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कुछ प्रमुख करेंसी में उछाल नजर आ रहा है. वहीं कुछ डिजिटल करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल Bitcoin, Ethereum, Binance Coin, Tether, Solana, USD Coin, Cardano, XRP, Polkadot, Avalanche, Dogecoin और Shiba Inu में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि Terra, Binance USD और Litecoin समेत अन्य करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है.
क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 2.24 फीसदी की बढ़त
गुरुवार को क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 2.24 फीसदी यानी 130 बिलियन की बढ़त देखने को मिल रही है. इसकी के साथ क्रिप्टो का मार्केट कैप बढ़कर 2.37 ट्रिलियन पहुंच गया है. बिटकॉइन की बात करें को फिलहाल इसमें 0.09 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसकी कीमत 48814 डॉलर पर पहुंच गयी है. वहीं एक सप्ताह में यह 3.40 फीसदी टूटा है. हालांकि बीते 24 घंटे में इसमें 1.12 फीसदी की तेजी आयी है.
इसे भी पढ़े : विजय दिवस पर आज देहरादून में राहुल गांधी की मेगा रैली, शहीद सैनिकों को प्रियदर्शनी सम्मान से नवाजा जायेगा
24 घंटे में 13 फीसदी उछला Avalanche
पिछले 24 घंटे में Avalanche में 12.90 फीसदी का उछाल आया है. इसकी कीमत 102.80 डॉलर पहुंच गयी है. एक सप्ताह में इसमें 10.83 फीसदी की बढ़त आयी है. हालांकि एक घंटे में इसमें 0.30 फीसदी की गिरावट आयी है.
इसे भी पढ़े : आपकी सरकार-आपके द्वार… रांची डीसी छवि रंजन की उपलब्धि “अद्वितीय” ! जानें कैसे
एक सप्ताह में 12 फीसदी से ज्यादा टूटा Binance Coin
Ethereum बीते एक घंटे में 0.03 फीसदी और 7 दिनों में 9.30 फीसदी टूटा कर है. पिछले 24 घंटे में Ether 4.15 फीसदी की बढ़त के साथ 4020 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. Binance Coin में भी आज 0.30 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसकी कीमत घटकर 532.27 डॉलर पर पहुंच गयी है. एक सप्ताह में इसमें 12.02 फीसदी की गिरावट आयी है. लेकिन 24 घंटे में Binance में 0.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
इसे भी पढ़े : किरीबुरु : गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
7 दिनों में 17.56 फीसदी टूटा Terra
पिछले 24 घंटे में Solana में 9.46 फीसदी का उछाल आया है. इसकी कीमत 176.89 डॉलर पहुंच गयी है. हालांकि कुछ घंटे में इसमें 1.03 फीसदी और एक सप्ताह में 8.95 फीसदी की गिरावट आयी है. Terra की बात करें तो इसमें 0.04 फीसदी की गिरावट आयी है. इसकी कीमत 61.54 डॉलर हो गयी है. 24 घंटे में टेरा 5.54 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं बीते एक सप्ताह में इसमें 17.56 फीसदी की गिरावट आयी है.
इसे भी पढ़े : Breaking : चाईबासा मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर ढ़ेर
मीम कॉइन में भी आयी गिरावट
Dogecoin में 0.30 फीसदी गिरावट आयी है. इसकी कीमत 0.1801 डॉलर पहुंच गयी है. 24 घंटे में इसमें 0.42 फीसदी और एक सप्ताह में 0.51 फीसदी की मजबूती आयी है. Shiba Inu 0.93 फीसदी टूटकर 0.0000340 डॉलर पर पहुंच गया है. 24 घंटे में इसमें 0.63 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं एक सप्ताह में इसमें 8.24 फीसदी की गिरावट आयी है. दूसरी तरफ Tether में मजबूती देखने को मिल रही है. Tether एक घंटे में 0.13 फीसदी, 24 घंटे में 0.21 फीसदी और सात दिनों में 0.11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 1 डॉलर हो गयी है.
इसे भी पढ़े : निजीकरण के विरोध में 9 लाख बैंककर्मी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर
7 दिनों में 7 फीसदी टूटा Cardano
USD Coin की बात करें तो इसमें 0.02 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसकी कीमत 0.9998 डॉलर हो गयी है. वहीं 24 घंटे में इसमें 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में Cardano 0.45 फीसदी टूटा है. इसकी कीमत 1.30 डॉलर हो गयी है. वहीं एक सप्ताह में इसमें 7.06 फीसदी की गिरावट आयी है. लेकिन बीते 24 घंटे में इसमें 3.65 फीसदी का उछाल आया है.
क्रिप्टोकरेंसी पर बिल की संभावना नहीं
संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी को नियमित करने के लिए फिलहाल कोई बिल नहीं लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों कई बार क्रिप्टोकरेंसी को नियमित करने की जरूरत पर बल दे चुके हैं. इस संबंध में सरकार की ओर से कानून बनाने की संभावना भी जताई जा रही थी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी इस महीने की शुरुआत में क्रिप्टोकरंसी की अनुमति के खिलाफ कहा था कि वे किसी भी वित्तीय प्रणाली के लिए यह एक गंभीर खतरा हैं क्योंकि वे केंद्रीय बैंकों के काबू में नहीं हैं.
इसे भी पढ़े : शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 212 अंक चढ़ा, बजाज फाइनेंस टॉप गेनर