इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/corona-vaccines-will-installed-in-the-country-from-january-16-the-seal-in-the-high-level-meeting/16636/">देशAs per post-mortem report by Gandhi Medical College, Bhopal that the site received from Bhopal Police, the probable cause of death was due to cardiorespiratory failure as a result of suspected poisoning and the case is under police investigation as well: Bharat Biotech https://t.co/u9otZgir0T
">https://t.co/u9otZgir0T">https://t.co/u9otZgir0T
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1347886537313161217?ref_src=twsrc%5Etfw">January
9, 2021
में 16 जनवरी से लगाये जायेंगे कोरोना के टीके, उच्च-स्तरीय बैठक में लगी मुहर
वालंटियर को नियमों और शर्तों की जानकारी दी गयी थी
भारत बायोटेक की ओर से शनिवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वालंटियर (Vaccine volunteer) को वैक्सीन ट्रायल के लिए सभी नियमों और शर्तों की जानकारी दी गयी थी. कहा कि वैक्सीन का डोज देने के बाद अगले सात दिनों तक उसका हालचाल लिया गया था. इस दौरान उसमें किसी भी तरह के प्रतिकूल लक्षण नहीं मिले थे. इसे भी पढ़ें : इंडोनेशिया">https://lagatar.in/indonesia-srivijaya-air-flight-missing-aboard-when-flying-from-jakarta-59-passengers-are-in-the-flight/16655/">इंडोनेशिया: जकार्ता से उड़ान भरते ही श्रीविजया एयर की फ्लाइट लापता, 62 यात्री हैं विमान में
वालंटियर की मौत का वैक्सीनेशन से कोई संबंध नहीं है
भारत बायोटेक के अधिकारी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के फेज-3 के ट्रायल के लिए वालंटियर सभी मानदंडों को पूरा कर रहा था. ट्रायल से पहले वह पूरी तरह से स्वस्थ था. जब उसे वैक्सीन की डोज दी गयी, उसके बाद भी उसके सेहत पर निगरानी रखी जा रही थी. डोज देने के सात दिनों के बाद जब उसके स्वास्थ्य की जांच की गयी तो उसमें कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखे गये थे. ट्रायल सेंटर की ओर से बताया गया है कि वालंटियर की मौत का वैक्सीनेशन से कोई संबंध नहीं है. इसे भी पढ़ें : एयर">https://lagatar.in/air-india-women-pilots-are-going-to-make-history-the-aircraft-is-going-to-fly-above-the-north-pole/16607/">एयरइंडिया की महिला पायलट इतिहास रचने की ओर, नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ाने जा रही हैं विमान

Leave a Comment