Koderma : चंदवारा के पिपराडीह स्टेशन में जिला प्रशासन के सहयोग से इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत 20 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर चल रहा है. जिसमें पिपराडीह पंचायत के पूर्व मुखिया धीरज कुमार के नेतृत्व में पिपराडीह पंचायत व टीम जेजे के 15 वॉलंटियर्स भरपूर सहयोग कर रहे हैं. वे लोग लोगों के बीच जागरुकता फैलाने से लेकर फाउंडेशन को हर स्तर पर नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं. सभी वॉलंटियर्स सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक शिविर में टोकन देने, रजिस्ट्रेशन करवाने तथा मरीजों को अन्य सुविधा दिलाने में मदद कर रहे हैं. पिपराडीह के पूर्व मुखिया सह टीम जेजे के सदस्य धीरज कुमार ने बताया कि टीम जेजे के सुप्रीमो जुगनू जयंत हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में टीम जेजे के सहयोग से इन्हीं वॉलंटियर्स ने पूरे पंचायत में कोरोना जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया था. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने अपने पोर्टल पर कोरोना काल में झारखंड राज्य में बेहतर काम करने वाले चार पंचायतों में से प्रथम स्थान पिपराडीह पंचायत को दिया था. पिपराडीह के वर्तमान मुखिया कल्याणी देवी ने बताया कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उनके पंचायत में अवस्थित पिपराडीह रेलवे स्टेशन में जिला प्रशासन ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट को लाकर हमें लोगों की सेवा करने का मौका दिया.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : क्षेत्रीय उपनिदेशक कार्यालय का लिपिक निकला फर्जी
बता दें कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट पिपराडीह स्टेशन पहुंचने पर उप विकास आयुक्त ऋतू राज व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने पिपराडीह पंचायत को वॉलंटियर्स देकर सहयोग करने को कहा था. वॉलंटियर्स में टूकलाल दास, सद्दाम अंसारी, राजेंद्र पंडित, कुलवीर यादव, किशोर दास, उमेश रजक, दिनेश यादव, दिलराज भारती, मनजीत रजक, सुधीर यादव, देवेंद्र कुमार आदि का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें : जवाहर घाटी सड़क हादसा : एक साथ उठी परिवार के तीन लोगों की अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव
Leave a Reply