Latehar: जिले के लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को चुनाव होंगे. इसे लेकर 11 नवंबर को जिला स्टेडियम, लातेहार के पास स्थित भारत माता भवन परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से प्रात: 5 बजे से 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए पीठासीन, प्रथम मतदान पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने उनकी हौसला अफजाई कर मनिका विधानसभा के लिए रवाना किया. इस दौरान उपायुक्त बहुत सहज दिखे और मतदान कर्मियों से भी पूरी सहजता के साथ बातचीत की. उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप निर्भिक हो कर मतदान करायें, आपकी सुरक्षा की गारंटी हमारी है.
डीसी ने सभी मतदान कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलस्टरों में भोजन, पानी, शौचालय, निर्बाध बिजली की व्यवस्था एवं कलस्टरों में चिकित्सीय दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को संबंधित पोलिंग पार्टी एवं पुलिस के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान कार्यों का सफल बनाने का निर्देश दिया. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव अहले सुबह ही पहुंच कर डिस्पैच सेंंटर से मतदान कर्मियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया. डिस्पैच सेंटर से सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ अन्य 13 मतदान पदाधिकारी (पीठासीन, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी), सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को ट्रेन से अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया.
वहीं 166 मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों को अन्य सड़़क और ट्रेन से रवाना किया गया. मनिका विधान सभा क्षेत्र के कुल 244 मतदान पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को अपने गंतव्य स्थल मतदान केंद्रों पर अपने-अपने पोलिंग पार्टी के साथ जाकर पूरी सतर्कता से कार्य करने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें –केरल : एक हजार चर्चों ने वक्फ बोर्ड की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा…
Leave a Reply