Search

भयमुक्त वातावरण में करें मतदान : एसडीओ

Ketar, Garhwa:  लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव का पर्व, देश का गर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीओ प्रभाकर मिघरा, डीएसपी सतेंद्र सिंह, बीडीओ सावित्री कुमारी और थाना प्रभारी रोशन कुमार वर्णवाल ने प्रखंड के बूथ संख्या 71, 72, 73 और 81 का निरीक्षण कर लोगों को जागरूक किया. मौके पर एसडीओ ने बूथ पर उपस्थित ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये हम सबों की जिम्मेदारी है कि सभी महिला पुरुष बढ़-चढ़ कर, बिना लोभ लालच से परे होकर मतदान करें और अपना अनमोल वोट का सदुपयोग करें. डीएसपी ने कहा कि जो दारू, मुर्गा, साड़ी, पैसा दे उसे कभी वोट ना करें. बिल्कुल भयमुक्त वातावरण में मतदान करें. प्रशासन आपके सहयोग में तैयार है. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-tspc-militant-arrested-from-budhmu-two-associates-fled/">रांचीः

बुढमू से टीएसपीसी का उग्रवादी गिरफ्तार, दो साथी भागे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp