Ranchi : झामुमो ने घाटशिला उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन के परचा भरने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला के सर्कस मैदान में जनसभा को संबोधित किया.
उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसा वोट करें कि विरोधी दल की जमानत जब्त हो जाए. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में घाटशिला की जनता ने झामुमो उम्मीदवार रामदास सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाया था. इस पर भी ध्यान देना है. वोट नहीं बंटना चाहिए.
एक दर्जन सीएम डाले हुए हैं डेरा
भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि देश के कई राज्यों के एक दर्जन सीएम डेरा डाले हुए हैं. अगर दो दर्जन भी आ जाएं तो आपका सीएम उनपर भारी पड़ेगा. विपक्ष के लोग आग का गोला छोड़ने वाले हैं. लेकिन हम छक्का छुड़ाने को तैयार हैं. ऐसा छक्का छुड़ाएंगे कि जहां से गोला आएगा, वह वहां से दूर चला जाएगा.
रामदास सोरेन को याद किया
सीएम ने रामदास सोरेन को याद करते हुए कहा कि क्या संयोग था कि गुरुजी के निधन के कुछ ही दिन बाद रामदास जी का भी निधन हो गया. दोनों का निधन दिल्ली में हुआ. सीएम ने अपना भाषण संथाली में दिया.
सीएम ने अपने भाषण में और क्या कहा
• सीएम ने मंईंयां सम्मान योजना का किया जिक्र
• बिजली बिल माफी योजना के लाभों को बताया
• पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय बनाने की बात कही
• लोकसभा चुनाव से पहले मुझे बिना वजह जेल भेज दिया
Leave a Comment