Search

जादूगोड़ा में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया

Jadugoda : आगामी 11 नवंबर को घाटशिला में होने वाले उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े व लोगों को मतदान के दिन घरों से बूथ तक निकालने व मतदान के प्रति जागरूकता यूसिल कर्मियों में जागरूकता लाने के लिए यूसिल प्रबंधन घाटशिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद्रा के पहल पर यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई. 

 

इस दौरान परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय के स्कूली बच्चों की ओर से पूरे कॉलोनी में घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. हाथ में तख्ता लिए स्कूल बच्चे युवा हैं देश की शान, जागो, उठो, करो मतदान, अंकल-आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ संबंधित नारे लगाते चल  रहे थे.

 

कार्यक्रम के अंत में घाटशिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद ने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय  01 में यूसिल कर्मियों-अधिकारियों को  शांतिपूर्ण व निर्भीक होकर मतदान को लेकर शपथ दिलाई. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए  निर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद्र ने कहा कि इसकी शुरुआत जादूगोड़ा से की गई है. इस तरह के अभियान घाटशिला विधानसभा में अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा.

 

उन्होंने जानकारी दी की आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगी. इसके पूर्व यूसिल के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार ने हरि झंडी दिखकर मतदाता जागरुकता रैली को रवाना किया.

 

इस मौके पर डुमरिया अंचलाधिकारी पवन कुमार, डीएसपी संदीप भगत व एल आर डी सी नित निखिल सुरीन, यूसिल के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार अपर प्रबंधक तपोधिर भट्टा चार्य जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल, नारायण मिश्रा, यूनियन नेताओं की ओर से राजा राम सिंह, उमेश चंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह,  बीरबल सिंह  ने भी मतदाता जागरूकता रैली में हिस्सा लिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp