Search

वोटर अधिकार यात्रा सीतामढ़ी पहुंची, राहुल-तेजस्वी ने प्रसिद्ध माता जानकी मंदिर में की पूजा अर्चना

Patna :  इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा 12वें दिन बिहार के सीतामढ़ी पहुंची. यहां यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने प्रसिद्ध मां जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता सीता का आशीर्वाद लिया.

 

इस दौरान कांग्रेस नेता अल्का लांबा, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद रहे. पूजा अर्चना के बाद वोटर अधिकार यात्रा अपने तय रूट के आधार पर आगे बढ़ गई. 

Uploaded Image

 

राहुल ने पूजा अर्चना कर की देश की सुख-समृद्धि की कामना  

मां जानकी मंदिर की तस्वीरों को कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. फोटो पोस्ट कर लिखा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जानकी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

 

 

पहले ही जताई थी मां जानकी के दर्शन की इच्छा  

बता दें कि राहुल गांधी ने पहले ही मां जानकी के दर्शन की इच्छा जताई थी. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन ने तत्काल अनुमति नहीं दी थी. बाद में तय रूट के आधार पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत यह दर्शन संभव हो पाया. 

Uploaded Image

माता रानी बिहार को लूटने वालों को सबक सिखाएंगी

पूजा के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि मां जानकी से मैंने प्रार्थना की है कि बिहार का समग्र विकास हो. माता रानी बिहार को लूटने वालों को सबक सिखाएंगी. वहीं कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा कि यह महज एक यात्रा नहीं, बल्कि अधिकारों की लड़ाई है. हम मां जानकी की जन्मस्थली से उनका आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

 

हमारी राजनीति जोड़ने की है, तोड़ने की नहीं

कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु ने कहा कि हम हर धर्म और उसकी मान्यताओं का सम्मान करते हैं. हमारी राजनीति जोड़ने की है, तोड़ने की नहीं. वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम माता रानी से देश और बिहार के लोककल्याण की कामना करते हैं. यही हमारी यात्रा का उद्देश्य है. 

 

17 अगस्त से जारी है वोटर अधिकार यात्रा

महागठबंधन की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई है. इसमें राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हैं. गुरुवार को यह यात्रा मुजफ्फरपुर से होते हुए सीतामढ़ी पहुंची, जहां धार्मिक और राजनीतिक दोनों ही रंग देखने को मिले. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp