New Delhi : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. बिहार SIR की तरह चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में भी वोटर वेरिफिकेशन(SIR) की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
खबरों के अनुसार चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इससे संबंधित सूचना दी है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के निर्वाचन अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे मतदाता सूची वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दें.
अहम बात यह है कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम लगभग पूरा हो गया है SIR प्रक्रिया के तहत राज्य में 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को जारी कर दिया गया है.
 जानकारी सामने आयी है कि बिहार में लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हट जायेंगे.  इनमें अधिकतर मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है. कई वोटरस्थायी रूप से दूसरे राज्य में चले गये हैं.  कई वोटरों के नाम    एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में दर्ज थे. 
महत्वपूर्ण बात यह है कि विपक्ष चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध कर रहा है आरोप लगा रहा है कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आटोग वोटों की चोरी कर रहा है. संसद में हर दिन विपक्षी सांसद बिहार SIR के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
  
 
                
                                        
                                        
Leave a Comment