Medininagar : रोड नहीं तो वोट नहीं की बात कहकर नेताओं को सकते में डालने वाले पांकी थाना क्षेत्र के गरिहारा गांव के मतदाताओं ने पांकी विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता की बात मान ली है. अब वे चतरा संसदीय सीट के लिए 20 मई को होने वाले चुनाव में जमकर अपनी भागीदारी निभाएंगे. दरअसल ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार की घोषणा के बाद पांकी विधायक स्थानीय पदाधिकारियों के साथ गरिहारा गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक की. दो दिन पूर्व पांकी बीडीओ सहित कई आलाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया, बावजूद ग्रामीण सड़क सहित विकास योजनाओं की मांगों को लेकर अड़े थे. वे नक्सल प्रभावित गांव होने की वजह से गरिहारा मतदान केन्द्र के पांच किमी दूर जोलहबिगहा मतदान केंद्र पर रिलोकेट किए जाने से भी नाराज थे. विधायक मेहता ने ग्रामीणों के समक्ष सारी स्थिति रखी. उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए 2022 से ही प्रयासरत हूं. फाइल विभागीय सचिव के पास पड़ा हुआ है. वर्तमान सरकार की लेटलतीफी के कारण विकास के कार्य रुके हुए हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू होगा तथा आचार संहिता खत्म होने के बाद 10 जून तक फाइल आगे बढ़वाकर टेंडर करवाने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को मतदान का अधिकार है. मतदान अवश्य करें. यह आपका मौलिक अधिकार है. उपायुक्त ने रिलोकेट किये गये मतदान केन्द्र जोलहबिगहा तक आवागमन के लिए वाहन उपलब्ध कराने की बात कही. इसके बाद गरिहरा के मतदाता वोट करने को राजी हो गए. बैठक में प्रो. बच्चन ठाकुर, कामेश यादव, बिनोद यादव, पप्पू यादव, राजकुमार यादव, अमारिक यादव, शंकर यादव, अमरेश यादव, देवंश यादव, बालकिशुन उरांव आदि मौजूद थे.
पोस्टल बैलेट से कराया जा रहा है मतदान
20, 25 मई व एक जून को होना है शेष तीन चरणों का मतदान
मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव के शेष बच गए तीन चरणों का मतदान क्रमशः 20 मई, 25 मई व 1 जून को होना है. उक्त निर्धारित मतदान तिथियों के लिए अन्य जिलों में चुनाव कार्य में संलग्न पदाधिकारी, कर्मी तथा आवश्यक सेवा में संलग्न कर्मियों को डाक मतपत्र से मतदान कराया जा रहा है. संबंधित संसदीय क्षेत्र के मतदाता जो पलामू में कार्यरत हैं, उनसे 17 व 18 मई को समाहरणालय के द्वितीय तल, पुलिस लाइन मेदिनीनगर व समादेष्टा जैप 8 में चतरा, कोडरमा व हज़ारीबाग़ संसदीय क्षेत्र के लिये मतदान करवाया गया. इसी तरह 22 व 23 मई को इन्हीं स्थानों पर गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र तथा 29 व 30 मई को राजमहल, दुमका व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लिये मतदान कराया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि जो लोग चुनाव कार्य में जुड़े हैं या आवश्यक सेवाओं में हैं उन सभी से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है. कोई भी योग्य मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे, इस दिशा में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह मतदान करवाए जा रहे हैं. उन्होंने सभी से मतदान की अपील की है.
कपड़ा दुकान में लगी आग, तीन जख्मी, एक रेफर
मेदिनीनगर : पांडू बाजार में बीती रात कुंदन केसरी के कपड़ा दुकान में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद दुकान के मालिक कुंदन केसरी, उनके भाई अंकुर केसरी व मां प्रभा देवी दुकान पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकान में लगी आग को बुझाने लगे. इसी क्रम में मां-बेटे समेत तीनों झुलस गए. गंभीरावस्था में तीनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने कुंदन केसरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडे, विभाकर पांडे शनिवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे और अपनी देखरेख में कुंदन को इलाज के लिए रांची रिम्स इलाज के लिए भेजा. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पांडू थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को युवक ने माला पहनाने के बहाने थप्पड़ जड़ा
[wpse_comments_template]