Search

पंजाब-उत्तर प्रदेश में मतदान शुरू, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर वोट डालने की अपील की

NewDelhi :  पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश के  16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गयी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया  शाम 6 बजे तक चलेगी.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर युवाओं से आग्रह किया है कि वे पंजाब और यूपी के मतदान में बढ़-चढ़कर वोट करें.  उन्होंने कहा कि अपने वोट के हक का इस्तेमाल कर इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाओ. इसे भी पढ़ें  : उत्तर">https://lagatar.in/voting-started-in-16-districts-of-uttar-pradesh-sp-leader-shivpal-and-ram-gopal-came-to-cast-their-vote-said-akhilesh-will-become-the-chief-minister/">उत्तर

प्रदेश के 16 जिलों में वोटिंग शुरू, सपा के शिवपाल, रामगोपाल वोट डालने पहुंचे, बोले अखिलेश ही बनेंगे  मुख्यमंत्री

आप सभी मतदान अवश्य करें, पहले मतदान, फिर जलपान

मतदान के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने  भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, आत्मनिर्भर एवं नये उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें. पहले मतदान, फिर जलपान. बता दें कि पंजाब में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीयों समेत कुल 1,304 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 93 महिलाएं, 2 थर्ड जेंडर और शेष 1,209 पुरूष शामिल हैं. राज्य में 14,684 स्थलों पर 24,740 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 1,051 जगहों पर 2,013 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित हैं. इसे भी पढ़ें  :  पंजाब">https://lagatar.in/big-conspiracy-exposed-before-punjab-elections-3-khalistani-terrorists-arrested/">पंजाब

चुनाव से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश, 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

यूपी में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला

बता दें कि  पंजाब में इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच कड़ा मुकाबला है.  उत्तर प्रदेश में  तीसरे चरण में 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें सामान्य वर्ग की 44 सीटें जबकि 15 सीटें आरक्षित हैं. यहां भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp