Search

पश्चिम बंगाल में वोटिंग शुरू, मोदी और ममता की जनता से वोट डालने की अपील, भगवानपुर में गोलीबारी, दो जवान घायल

Kolkata : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को वोट डाले जी रहे हैं.  जिसमें कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. पहले चरण में पुरुलिया की नौ, बांकुड़ा की चार, झाड़ग्राम की चार, पश्चिमी मेदिनीपुर की छह सीटों के अलावा पूर्वी मेदिनीपुर की अति महत्वपूर्ण सात सीटों पर मतदान हो रहा है,  जो भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. राज्य के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सात्सामल में शनिवार सुबह हुई गोलीबारी में दो जवान घायल हो गये. भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके कार्यकर्ता अरगोल पंचायत क्षेत्र में डर फैला रहे हैं. मतदान के दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गयी है. इन 30 सीटों में से टीएमसी तथा भाजपा ने 29-29 सीटों पर जबकि वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

मतदाताओं को  वोट करने से रोका जा रहा है : भाजपा

इस बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि पूर्वी मिदनापुर में बूथ नंबर 149 पर मतदाताओं को प्रभावित करने और वोट करने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ आ रही है, लेकिन यह हर चुनाव में होता है. चुनाव आयोग इस पर नजर रख रहा है. दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की जनता से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा.

  मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल के लोगों से वोट करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल के लोगों से वोट करने की अपील की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, असम में पहले चरण का मतदान हो रहा है. वोट देने के योग्य लोगों से अपील है कि वे रेकॉर्ड नंबर में मतदान करें. मैं विशेष रूप से अपने युवा साथियों को वोट देने के लिए कहता हू.

ममता बनर्जी की अपील, लोकतांत्रिक अधिकार का करें उपयोग

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकल अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें. भारी संख्या में मतदान करें. इस बीच भाजपा ने चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार की शिकायत की है. पार्टी ने एक वीडियो के आधार पर आरोप लगाया है कि टीएमसी के एक पूर्व मंत्री पुरुलिया में वोट के बदले कैश बांटते देखे गये.  भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि तृणमूल कार्यकर्ता राज्य पुलिस के साथ मिलकर आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं,

अधिकतर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित इलाके की

बता दें कि बंगाल में पहले चरण में जिन 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं,  उनमें से अधिकतर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित रहे जंगलमहल इलाके में आती हैं.  भाजपा जंगलमहल क्षेत्र से अच्छी उम्मीद लगाए बैठी है.   2019 में हुए आम चुनाव में इस क्षेत्र की अधिकतर सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी. अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. चुनाव आयोग ने यहां केन्द्रीय बलों की लगभग 684 कंपनियों को तैनात की है.  जिन पर 10,288 मतदान केन्द्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने भाषा को बताया कि झारग्राम के सभी 1,307 मतदान केन्द्रों को वाम चरमपंथ प्रभावित घोषित किया गया है. हमने मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिए ही केन्द्रीय बलों की 127 कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp