Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को सुबह से मतदान जारी है. इसी क्रम में रांची जिला के तमाड़ स्थित एक ऐसा पोलिंग बूथ है, जहां पहली बार मतदान हो रहा है. पूर्व में नक्सल के प्रभाव के कारण इससे रिलोकेट किया जाता था. परंतु लगातार एंटी नक्सल अभियान के कारण नक्सल का प्रभाव क्षेत्र मैं नहीं के बराबर है. इसी का परिणाम है कि विधानसभा 2024 का चुनाव आराहंग बूथ में अपने चयनित स्थल पे हो रहा है. जनता में काफी खुशी है और वे शांतिपूर्वक बिना भयभीत हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –भाजपा ने शेयर किया फडणवीस के बैग की चेकिंग का वीडियो, कहा- संविधान का दिखावा करता है विपक्ष
[wpse_comments_template]