Search

17 अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान, 2 मई को आएगा परिणाम

Deoghar: मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 30 मार्च है. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित है. और 2 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/by-election-to-madhupur-seat-of-jharkhand-on-17-april-counting-of-votes-on-2-may/38262/">झारखंड

की मधुपुर सीट पर उपचुनाव 17 अप्रैल को, वोटों की गिनती 2 मई को [caption id="attachment_38404" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-3-16.jpg"

alt="17 अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान, 2 मई को आएगा परिणाम" width="600" height="400" /> 17 अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान, 2 मई को आएगा परिणाम[/caption] आपको बता दें कि झामुमो विधायक सह मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- मधुपुर">https://lagatar.in/ajsu-looking-for-way-to-modi-cabinet-and-rajya-sabha-under-the-pretext-of-madhupur-by-election/35418/">मधुपुर

उपचुनाव के बहाने मोदी कैबिनेट और राज्यसभा का रास्ता तलाश रही आजसू!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp