-15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार सुबह 7 बजे से होगा मतदान Ranchi: झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने मंगलवार को निर्वाचन सदन में प्रेसवार्ता किया. सीईओ ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं एक कर्तव्य है. प्रत्येक मतदाता अपने मतदान का अवश्य इस्तेमाल करें एवं लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान किया जाएगा. पहले चरण के लिए सभी पोलिंग पार्टियां डिस्पैच करा दिए गए हैं. बुधवार को सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में सुबह 5:30 बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. कहा कि अगर किसी कारण से प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट समय पर उपस्थित नहीं हो सके तो उनका 15 मिनट तक इंतजार करने के उपरांत पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. उन्होंने सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि ससमय अपने पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र पर भेज दें. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर के परिधि की मार्किंग की जानी है. इस परिधि के बाहर ही प्रतिनिधियों द्वारा उनके कैंप लगने हैं. इसके साथ ही इस कैंप में पार्टी अथवा प्रतिनिधि के झंडे अथवा किसी प्रकार के प्रतीक चिन्ह नहीं लगाने हैं साथ ही इन कैंपों में किसी भी प्रकार के खाने पीने की व्यवस्था अथवा भीड़ लगाने की अनुमति नहीं है. कहा कि मतदान के दिन वोटर टर्नआउट में गति प्रदान करने के लिए सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही चेन सिस्टम के तहत तीव्रता से मतदान कराने का भी प्रशिक्षण हर स्तर पर मतदान कर्मियों को दिया गया है. मतदान केंद्र के अन्दर मतदान कर्मियों अथवा पोलिंग एजेंट को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है. इसके साथ ही मतदान के क्रम में मतदाता भी इस बात का ध्यान रखें कि अपने मत की गोपनीयता को कायम रखने के लिए मतदान केंद्र के अन्दर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें न ही किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग करें. इसे भी पढ़ें - कश्मीर">https://lagatar.in/kashmir-is-an-integral-part-of-india-even-the-fourth-generation-of-rahul-gandhi-cannot-bring-back-article-370-amit-shah/">कश्मीर
 भारत का अभिन्न अंग, राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 नहीं ला सकती वापसः अमित शाह [wpse_comments_template]
                            
                            मतदान केवल अधिकार नहीं एक कर्तव्य हैः के. रवि कुमार
                                        
                
                                        
Leave a Comment