की शहादत के बाद डीजीपी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सारंडा में बड़ा अभियान की तैयारी
चुनाव के तीन मुख्य घटक होते हैं
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि झारखंड के चुनावी प्रक्रिया में जुड़े हुए हर स्तर के पदाधिकारियों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ. झारखंड में 1 लाख से भी अधिक चुनाव से जुड़े कर्मचारी निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से कार्य करते हैं. चुनाव के तीन मुख्य घटक होते हैं. पहला चुनाव आयोग का संस्थागत ढांचा. दूसरा, मतदाता सूची और तीसरा, मतदान एवं मतगणना. चुनाव आयोग का संस्थागत ढांचा, जिसमें चुनाव के समय केवल 500 लोगों की संस्था वाला चुनाव आयोग डेपुटेशन पर अन्य लोगों को समाहित करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी संस्था बन जाती है. 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर एक जैसी प्रक्रिया में मतदान संपन्न कराती है. मतदान के साथ-साथ मतदाता सूची को बनाने के लिए सभी 10.5 लाख बीएलओ और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट साथ में सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करते हैं.मतदान करने के लिए आप निर्वाचक अवश्य बनें
मुख्य चुनाव आयुक्त ने पूरे देश के मतदाताओं से अपील की कि राष्ट्र सेवा के लिए प्रथम सीढ़ी मतदान है. मतदान करने के लिए आप निर्वाचक अवश्य बनें. मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं कोई भी भारत का नागरिक जो 18 वर्ष से अधिक का हो छूटना नहीं चाहिए और जब भी मतदान का समय आए अपने मत का दान अवश्य करें.दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ ने बहुत मेहनत से काम कियाः के रवि कुमार
बीएलओ से संवाद कार्यक्रम के झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा कि पिछले चुनावों में दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ ने बहुत मेहनत से काम किया है और बारीकी से मतदाता सूची के निर्माण का कार्य किया है. उनके द्वारा क्यू मैनेजमेंट में भी बेहतर योगदान दिया गया है. जिससे मतदान की प्रक्रिया को गति प्रदान हो सकी. उपायुक्त रांची सह जिल निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बीएलओ के कार्यों को सराहा और मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन उप सचिव देव दास दत्ता ने किया. इसे भी पढ़ें -फर्जी">https://lagatar.in/ddo-code-updated-with-dead-persons-user-id-for-fake-withdrawal/">फर्जीनिकासी के लिए मुर्दा के USER ID से डीडीओ कोड अपडेट किया
Leave a Comment