Lucknow : उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 16 जिलों में आज सुबह मतदान शुरू हो गया. बता दें कि जिन 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उनमें हाईप्रोफाइल करहल सीट शामिल भी है, जहां से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं. आकलन है कि 16 जिलों में कम से कम 7 सीटों पर यादव वोटरों का प्रभाव है. इनमें मैनपुरी जिले की चार सीटों (मैनपुरी सदर, करहल, भोगांव और किशनी) और इटावा की तीन सीटों जसवंतनगर, भरथना और इटावा शामिल हैं, जहां सुबह 7 बजे से वोट डाले जाने शुरू हो गये. इटावा की जसवंतनगर सीट से खुद शिवपाल सिंह यादव मैदान में हैं. मैनपुरी और इटावा को मुलायम परिवार का गढ़ कहा जाता है. जान लें कि शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव एक साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-20-february-2022/">सुबह
की न्यूज डायरी।।20 FEB।।गवर्मेंट स्कूलों का प्राइवेटाइजेशन।।भाषा विवाद: नीतीश की दो टूक।।द.अफ्रीका में फंसे मजदूर लौटे।।केजरीवाल पर होगा FIR।।समेत कई खबरें और वीडियो भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, तीसरे चरण के कुछ जिलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं. सैफई में मतदान से पहले सपा के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा, `करहल समेत इटावा की तीनों सीटों पर सपा का कब्जा होगा, पिछली बार बहुत कम अंतर से ये सीट हारे थे, इस बार भाजपा को यहां से बोरिया बिस्तर बांधना पड़ेगा. कहा कि इटावा और करहल में रिकॉर्ड मार्जिन से सपा की जीत होगी, करहल में एसपी सिंह बघेल की जमानत भी जब्त हो जायेगी.
तीसरे चरण में सामान्य वर्ग की 44 सीटें जबकि 15 सीटें आरक्षित हैं
तीसरे चरण में 59 सीटें हैं, जिसमें सामान्य वर्ग की 44 सीटें जबकि 15 सीटें आरक्षित हैं. 2017 के चुनाव में 59 में से 49 सीटे भाजपा ने जीती थी. जबकि 2012 में 37 सीट जीतने वाली समाजवादी पार्टीने 2017 में 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. इससे पहले जसवंतनगर सीट से सपा प्रत्याशी और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, आप सभी से अपील है कि तरक्की, खुशहाली व यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं और लोकतंत्र में भागीदार बनें, तर्क, सहिष्णुता, मानवता की उर्वर जमीन पर हमारे लोकतंत्र का पौधा फले-फूले, स्वतंत्रता व समानता के मूल्य इसकी जड़ों को उर्वरता दें,ऐसी मंगलकामना. [wpse_comments_template]
Leave a Comment