Godda : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में शनिवार को मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पॉलीटेक्निक कॉलेज सिकटिया में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से शुक्रवार को मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया गया. ईवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री लेने के लिए सेंटर पर पूरे दिन मतदानकर्मियों की गहमागहमी रही. मतदान शनिवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. लोकसभा क्षेत्र के करीब बीस लाख मतदाता चुनाव मैदान में डटे 19 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद करेंगे.
गोड्डा जिले में कुल 1178 बूथों पर वोटिंग होगी. इस बार जिले में एक यूनिक मतदान केंद्र, 10 महिलाओं से संचालित मतदान केंद्र व 134 पर्दानशी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिव्यांग, बुजुर्ग व गर्भवती महिला मतदाताओं के लिए बूथों पर कुल 750 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें : शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी पूरी – के रवि कुमार
[wpse_comments_template]