Ranchi : केंद्र सरकार ने मनरेगा में काम करने वालों की मजदूरी बढ़ा दी है. इससे झारखंड में मनरेगा मजदूरों को प्रति दिन 282 रुपये मिलेंगे. केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) के लिए मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, झारखंड के मनरेगा मजदूरों को अब प्रति दिन 255 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्र सरकार ने झारखंड में मनरेगा मजदूरी 245 रुपये निर्धारित की थी.
अन्य राज्यों के मुकाबले झारखंड में मनरेगा मजदूरी कम होने की वजह से राज्य सरकार अपनी तरफ से 27 रूपये देती है. इससे झारखंड के मनरेगा मजदूरों को पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान प्रति दिन 272 रुपये की दर से मजदूरी मिलती थी.
चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा में काम करने वालों के केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली को मिला कर कुल 282 रुपये प्रति दिन की दर से मजदूरी मिलेगी.
केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए सबसे ज्यादा मजदूरी सिक्किम के तीन ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित की है. इन ग्राम पंचायतों में ज्ञानथांग, लाचुंग और लाचेन शामिल हैं. इन ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को प्रति दिन 389 रुपये की दर से मजदूरी मिलेगी.