Search

बेलारूस में वैगनर समूह बना रहा नया सैन्‍य अड्डा, नाटो सदस्य देशों में खलबली

Minsk: वैगनर समूह निजी सेना और उसके चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की बेलारूस में इंट्री से नाटो सदस्यों में खलबली मच गयी हैं ताजा सैटलाइट तस्‍वीरें इस बात पर मुहर लगा रही हैं कि इस निजी सेना के लिए बेलारूस की राजधानी मिंस्‍क के दक्षिण-पूर्व में एक नये सैन्‍य अड्डे का निर्माण किया जा रहा है.                             नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

प्रिगोझिन की सेना अफ्रीका से सीरिया तक कोहराम मचा चुकी है

रूसी मीडिया के अनुसार सैन्‍य अड्डा बेलारूस के कस्‍बे असिपोविची में बना रहा है. यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी की सैटलाइट तस्‍वीरों से सामने आया है कि है यहां तसेल गांव के पास 14 जून तक जमीन खाली थी लेकिन अब वहां निर्माण कार्य नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार वैगनर के 25 हजार लड़ाकुओं के बेलारूस पहुंचने पर उसके पड़ोस के नाटो देशों के दिल की धड़कनें बढ़ गयी है. जान लें कि प्रिगोझिन की सेना अफ्रीका से सीरिया तक कोहराम मचा चुकी है.

वैगनर लड़ाकुओं पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत

बेलारूस के तानाशाह अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको ने एक खाली पड़े मिलिट्री बेस का जिक्र करते हुए कहा था कि वहां बाड़ लगी हुई है. वैगनर समूह वहां अड्डा बना सकता है. वैगनर सेना के बेलारूस पहुंचने को लेकर नाटो के सदस्‍य देश एस्‍टोनिया और पोलैंड ने नाटो के अगले माह होने जा रहे वार्षिक शिखर सम्‍मेलन से पहले कहा कि वैगनर लड़ाकुओं पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है.

बेलारूस पर भरोसा नहीं कर सकते

एस्‍टोनिया की पीएम और यूक्रेन की सहायता में आगे रहने वाली काजा कल्‍लास ने रूस के यूक्रेन पर हमले में बेलारूस को सह आक्रमणकर्ता करार देते हुए कहा कि बेलारूस पर भरोसा नहीं कर सकते. वह खतरनाक है. जान लें कि इससे पहले बुधवार को पोलैंड और लिथुआनिया के राष्‍ट्रपति अचानक से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे और यूक्रेन के नाटो में शामिल किये जाने का समर्थन किया.

लुकाशेंको ने वैगनर ग्रुप से कहा था कि वह उनके देश में आ सकते हैं

खबरों के अनुसार बेलारूस के अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको ने वैगनर ग्रुप से कहा था कि वह उनके देश में आकर रह सकते हैं, लेकिन बदले में उन्‍हें रूस में तख्‍तापलट को रोकना होगा. उधर वैगनर समूह के लिए माफी का एलान करते हुए पुतिन ने कहा था कि वैगनर के लड़ाके स्‍वतंत्र हैं कि वे बेलारूस चले जाये, रूसी सेना में शामिल हों या फिर घर चले जाये. इससे पूर्व वैगनर के चीफ प्रिगोझिन ने सफाई पेश की कि उन्‍होंने सैन्‍य नेतृत्‍व में बदलाव के लिए यह बगावत की थी.

पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने वैगनर ग्रुप को बड़ा खतरा बताया  

पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने वैगनर ग्रुप के बेलारूस पहुंचने को नाटो के पूर्वी मोर्चे के लिए बड़ा खतरा बताया था. उन्‍होंने कहा कि वैगनर ग्रुप से उनके देश और लिथुआनिया के लिए संभावित खतरा हो सकता है. ये दोनों ही देश बेलारूस के साथ सीमा साझा करते हैं. कल्‍लास और पोलैंड के राष्‍ट्रपति दोनों ने ही नाटो से अपील की कि वे वैगनर की उपस्थिति को लेकर सतर्क रहें. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment