Search

खत्म हुआ इंतजार, मॉनसून पहुंचा झारखंड, जून में 65 फीसदी कम हुई बारिश

Shubham Kishor Ranchi : झारखंड में मॉनसून का इंतजार खत्म हो गया. छह दिन कि देरी के बाद शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर चुका है. मॉनसून झारखंड में उत्तरी सीमा पाकुड़ और साहिबगंज पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में पूरे झारखंड में मॉनसून पहुंचने की संभावना है. झारखंड में आने वाले दिनों में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इसे भी पढ़ें - केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwals-bail-and-release-stayed-high-court-reserves-decision-on-eds-application/">केजरीवाल

की जमानत और रिहाई पर रोक लगी, हाईकोर्ट ने ईडी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा…  

25 जून को रांची में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, 24 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है. वहीं 25 जून को उत्तर-पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों रांची समेत रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 30-40 kmph) के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

झारखंड में सामान्य से 65 प्रतिशत कम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 21 जून तक 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 21 जून तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 101.5 एमएम है. जबकी अभी तक झारखंड में 36 एमएम ही बारिश हुई है. सबसे कम बारिश गढ़वा में 6.2 एमएम हुई है. यहां 91 प्रतिशत कम बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश धनबाद में 72.2 एमएम हुई है.

21 जून तक बारिश की स्थिति

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/barish0.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

शहर का तापमान

रांची - 30.8 23.0 जमशेदपुर - 36.1 23.8 डाल्टेनगंज - 39.4 27.7 बोकारो - 36.5 26.1 चाईबासा - 34.1 24.9 देवघर - 37.6 26.8 गढ़वा - 39 26.2 सरायकेला - 37.7 24.0 गोड्डा - 36.7 27.8 इसे भी पढ़ें - निशिकांत">https://lagatar.in/nishikant-dubey-gets-relief-from-high-court-government-fined-rs-1000-for-not-replying/">निशिकांत

दुबे को हाईकोर्ट से राहत बरकरार, जवाब नहीं देने पर सरकार को एक हजार का जुर्माना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp