Search

इंतजार खत्म! LIC IPO आज से खुला, इन्वेटर्स 9 मई तक लगा सकते हैं पैसा

LagatarDesk :  इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हो गयी. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आज खुल गया. सब्सक्रिप्शन 9 मई को बंद हो जायेगा. यानी इन्वेटर्स 9 मई तक आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. सरकार एलआईसी के आईपीओ से 21,000 करोड़ जुटायेगी. इसके जरिये करीब 22.14 करोड़ शेयर बेचे जायेंगे. जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये तय किया गया है. एलआईसी के शेयर 17 मई को शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे.

पॉलिसी होल्डर्स को लगाने होंगे 13,335 रुपये

बता दें कि खुदरा निवेशकों के लिए एलआईसी के आईपीओ में तीन कैटेगरी निर्धारित की गयी है. ये पॉलिसी होल्डर, एलआईसी के कर्मचारी और आम निवेशक हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच है. इसलिए 15 शेयरों का एक लॉट है. पॉलिसी होल्डर्स को कुल 13,335 रुपये लगाने होंगे. पॉलिसी धारकों को आईपीओ में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी. इस तरह से एक लॉट में उन्हें 900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसे भी पढ़े : एलन">https://lagatar.in/elon-musks-big-announcement-about-twitter-users-will-have-to-pay-money/">एलन

मस्क का ट्विटर को लेकर बड़ा ऐलान, अब यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे  

रिटेल इन्वेस्टर्स और कर्मचारियों को लगाने होंगे 13560 रुपये

एलआईसी के कर्मचारियों को इस आईपीओ में अप्लाई करने पर 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा. उन्हें एक लॉट के लिए 13560 रुपये देने होंगे. रिटेल निवेशक और एलआईसी कर्मचारियों को एक लॉट पर 675 रुपये का बचत होने वाला है. अगर आप एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारी नहीं हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड के मुताबिक 14,235 रुपये लगाने होंगे. एलआईसी आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व है. वहीं 2,21,37,492 शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए आरक्षित है. QIB के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स 2.96 करोड़ से अधिक शेयर रिजर्व हैं. इसे भी पढ़े : खूंटी">https://lagatar.in/jharkhand-news-khunti-plfi-militant-laka-pahan-killed-in-police-encounter/">खूंटी

: PLFI उग्रवादी लाका पाहन पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर

एंकर निवेशकों से मिला था अच्छा रिस्पांस

बता दें कि एलआईसी के आईपीओ को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ जुटाये गये. एंकर निवेशकों के लिए 5,620 करोड़ के शेयर आरक्षित थे. इस सेगमेंट में आईपीओ फुली सब्‍सक्राइब हो गया. इसे भी पढ़े : गांजा">https://lagatar.in/jharkhand-news-hemp-laden-pickup-van-crashed-more-than-100-packets-of-ganja-recovered/">गांजा

लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, 100 से अधिक पैकेट गांजा बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp