Search

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, सोनू सूद और सुनंदा शर्मा का एल्बम रिलीज

LagatarDesk: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा का एलबम `पागल नहीं होना` आज रिलीज हो चुका है. ऐसा पहली बार होगा जब सोनू सूद किसी म्यूजिक एल्बम में दिखेंगे. इसलिए इस सॉन्ग को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है. इस गाने में सोनू सूद की को-स्टार सिंगर सुनंदा शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने इस एल्बम को शूट करने की प्लानिंग की थी, तब उन्हें सच में यह नहीं पता था कि उनकी टीम इस सॉन्ग के लिए सोनू सूद को अप्रोच कर रही है. इसे भी पढ़ें: चतरा">https://lagatar.in/mukesh-ganjhu-rewards-of-15-lakhs-surrendered-in-front-of-chatra-police-tpc-has-second-supreme/18088/">चतरा

पुलिस के सामने 15 लाख के इनामी मुकेश गंझू ने किया सरेंडर, TPC का है सेकेंड सुप्रीमो [caption id="attachment_18098" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/sonu-sunanda.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सोनू सूद के साथ सुनंदा की जोड़ी दर्शकों को काफी भा रही है[/caption]

कैसा रहा सुनंदा का एक्सपीरियंस

सुनंदा ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सोनू सूद इस एल्बम के लिए हां कहेंगे. लेकिन उन्होंने हां कर दी और शूटिंग पूरी की. और वाकई ये उनकी टीम के लिए एक बड़ी कामयाबी थी. सुनंदा ने कहा कि सोनू बहुत मिलनसार और सिंपल स्वभाव के इंसान हैं. सुनंदा को उनके साथ काम करके बड़ा मजा आया. यह एक पंजाबी सॉन्ग है जिसमें बीच-बीच में आपको हिंदी के शब्द भी सुनने को मिलेंगे. इसे भी पढ़ें: कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-farmers-rights-day-leaders-called-agriculture-law-a-black-law/18073/">कांग्रेस

का किसान अधिकार दिवस, नेताओं ने कृषि कानून को बताया काला कानून
https://www.instagram.com/tv/CKDlJQxAcuR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CKDlJQxAcuR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

रियल लाइफ हीरो हैं सोनू सूद

सुनंदा पंजाबी गानों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू दिखा चुकी हैं. तीन साल पहले सुनंदा का पंजाबी गाना ‘Jaani Tera Naa’ पंजाब में ही नहीं पूरे इंडिया मे फेमस हुआ था. उनके ज्यादातर गाने दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं. सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं. सोनू सूद की फैन फॉलोइंग एक रियल लाइफ हीरो वाली हो चुकी है. और कई जगहों पर तो उनकी प्रतिमाएं भी स्थापित की जा चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर सोनू सूद के 8.3M और ट्वीटर पर 5.1M फॉलोअर्स हैं. आजकल सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर लोगों की मदद करते हैं. कुछ दिन पहले एक्टर पर बीएमसी ने अवैध निर्माण का आरोप लगाया और केस दर्ज किया है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष तरीके से ये परेशानी जाहिर की है. इसे भी पढ़ें: स्वामी">https://lagatar.in/adani-on-swamys-target-said-his-property-is-doubling-every-year-so-why-he-does-not-return-4-5-lakh-crores-to-banks/18086/">स्वामी

के निशाने पर अडानी- कहा, हर साल संपत्ति दोगुनी हो रही, तो बैंकों के 4.5 लाख करोड़ क्यों नहीं लौटाता कलाबाज [caption id="attachment_18099" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/ेहलोल्ो.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp