Search

आधी रात लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल पास, पक्ष में 288, विरोध में 232 वोट पड़े

LagatarDesk :  वक्फ संशोधन बिल कल बुधवार को करीब 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद देर रात करीब 1.56 बजे लोकसभा से पास हो गया. इस बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े. जबकि विरोध में 232 वोट पड़े. आज इसे राज्यसभा भेजा जायेगा. फिर भी वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा की गयी. https://twitter.com/AHindinews/status/1907530690343612677

बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक को पिछले साल 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था. लेकिन विपक्ष की आपत्ति के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया था. इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जेपीसी द्वारा प्रस्तावित 14 संशोधनों को मंजूरी दी. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में जेपीसी की रिपोर्ट 13 फरवरी को संसद में पेश की गयी. इस दौरान विपक्षी दलों ने खूब हो हंगामा किया और सदन से वाकआउट भी किया. इसके बाद 2 अप्रैल को विधेयक को फिर से लोकसभा में पेश किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp