LagatarDesk : केंद्र की मोदी सरकार आज (2 अप्रैल) को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश करेगी. इसके बाद इस पर आज सदन में चर्चा होगी. वहीं राज्यसभा में गुरुवार को विधेयक को पारित कराने को लेकर चर्चा की जायेगी. विधेयक को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और समाजवादी पार्टी समेत सभी प्रमुख दलों ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. इस बिल को लेकर मुस्लिम समाज का एक तबका इसका समर्थन कर रहा है तो दूसरा तबका इस बिल का विरोध कर रहा है.
तेजस्वी ने वक्फ बिल को असंवैधानिक करार दिया
वक्फ संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसे असंवैधानिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि हम संविधान के प्रति समर्पित हैं. भाजपा के लोग नागपुर का कानून थोपना चाहते हैं, जो हमें स्वीकार्य नहीं है. कहा कि उनकी पार्टी `गंगा-जमुनी तहजीब` में विश्वास करती है और भारत की विविधता इसकी असली खूबसूरती है. तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि आरजेडी ने संसद के दोनों सदनों और बिहार विधानसभा में इस विधेयक का विरोध किया है और भविष्य में भी करेंगे. लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी खराब सेहत के बावजूद उन्होंने इस विरोध में भाग लिया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर कितनी गंभीर है. तेजस्वी ने कहा कि हम इस तरह के विधेयक को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
प्रशांत किशोर बोले - भाजपा जल्दबाजी में बना रही है वक्फ संशोधन विधेयक
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मैं इसे मुसलमानों या हिंदुओं के खिलाफ नहीं मानता. लेकिन अगर हम उन प्रतिबद्धताओं और आश्वासनों से भटक जाते हैं, जो हमारे संस्थापकों ने आजादी के बाद विभिन्न वर्गों को दिये थे, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन पर सच्चे रहें. प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी कि यदि कोई बदलाव किया जा रहा है, जो किसी विशेष वर्ग को प्रभावित करता है, तो ऐसे कानून बनाने से पहले उन वर्गों को विश्वास में लेना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग वक्फ विधेयक को लेकर खुद को खतरे में महसूस कर रहा है. किशोर ने आरोप लगाया कि सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति के तहत जल्दबाजी में यह कानून बना रही है, जो विभिन्न समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकता है.
गौरव गोगोई का आरोप, सरकार का रवैया अशांति फैलाने वाला
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि जेपीसी कमेटी में जो खंड दर खंड चर्चा होनी थी, वह नहीं हुई. गोगोई ने स्पष्ट किया कि सरकार का रवैया पहले दिन से ही संविधान के खिलाफ था. यह कानून अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ है और इसका उद्देश्य देश में शांति के बजाय अशांति का माहौल पैदा करना है. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे विधेयक देश की विविधता और सांस्कृतिक एकता को कमजोर करते हैं और समाज में विभाजन को बढ़ावा देते हैं.
https://twitter.com/AHindinews/status/1907285737772634194 वक्फ संशोधन विधेयक का करेंगे विरोध : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है, उनकी बातों को नजरअंदाज करना सबसे बड़ी नाइंसाफी है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वह पार्टी है, जिसे जमीन से बहुत प्यार है. उन्होंने रेलवे और डिफेंस की जमीनें बेची हैं और अब वक्फ की जमीनें भी बेची जायेंगी. यह सब अपनी असफलताओं को छिपाने की एक योजना है. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर हमारे मुख्यमंत्री राजनीति को पार्ट टाइम जॉब मानते हैं, तो दिल्ली वाले ऐसे पार्ट टाइम नौकरी वाले लोगों को हटाते क्यों नहीं हैं. उनके इस बयान से स्पष्ट होता है कि वे भाजपा की नीतियों और कार्यों के प्रति कितने चिंतित हैं.
यह बिल धर्म विशेष के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप : जावेद अली खान
समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान ने कहा कि सरकार का अधिकार है कि वह कोई बिल या संशोधन विधेयक लाये, लेकिन यह विधेयक अनुचित तरीके से एक धर्म विशेष के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए लाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी विपक्षी दल और संगठन इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं. जावेद अली खान ने उम्मीद जताई कि भाजपा के सहयोगी दल, जो अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि बनाए रखने के लिए चिंतित हैं, इस संवेदनशील मामले में सरकार का साथ नहीं देंगे.
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सपा का स्पष्ट स्टैंड : अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार का इरादा ठीक नहीं है. समाजवादी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव का इस बिल के खिलाफ स्टैंड स्पष्ट है. उन्होंने बताया कि यह विधेयक संविधान के खिलाफ है और देश की अखंडता तथा एकता को खतरे में डालता है. अवधेश प्रसाद ने कहा कि सपा इसका पूरी तरह से विरोध करेगी. हमारा प्रयास होगा कि यह बिल पास न हो.
यह विधेयक मुसलमानों के हितों के खिलाफ : डॉ. मल्लू रवि
कांग्रेस सांसद डॉ. मल्लू रवि ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के हितों के खिलाफ है. यह सिर्फ केंद्रीय सरकार और कलेक्टर की शक्ति को केंद्रीकृत करने के लिए लाया जा रहा है.उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस विधेयक का पूर्णतः विरोध करती है.
वक्फ संशोधन विधेयक सुधार के नाम पर कुटिलता : सुखदेव भगत
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि यह विधेयक सुधार के नाम पर कुटिलता है और इसे प्रतिशोध की भावना से लाया जा रहा है.
वक्फ संशोधन विधेयक एक ऐतिहासिक कदम : जगदंबिका पाल
भाजपा सांसद और JPC समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि यह मेहनत रंग लाई है. हमने इस बिल को लेकर दक्षिण भारत का दौरा किया था, हालांकि हम उत्तर भारत का दौरा नहीं कर पाये. संसदीय कार्य मंत्री ने हमें बताया था कि हमारी मंशा है कि आप देश के हर राज्य में जाएं. उन्होंने बताया कि हर दिन हुई बैठकों में सभी नेता शामिल थे और आज सरकार इस संशोधित रूप में बिल पेश कर रही है. पाल ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि आज इस बिल के पास होने से देश के गरीब, पसमांदा और आम मुसलमानों को इसका फायदा पहुंचेगा.
मुसलमानों को भड़काकर उन्हें हिंसा की राह पर धकेलने की हो रही कोशिश : विनोद बंसल
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता विनोद बंसल ने कहा कि इस लोकतंत्र में एक स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा है कि आप किसी का समर्थन कर सकते हैं और किसी का विरोध कर सकते हैं. लेकिन विरोध के नाम पर नमाज को काला करना या मस्जिदों को राजनीति का अखाड़ा बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम जमातें देश के मुसलमानों को भड़काकर और झूठ फैला कर उन्हें हिंसा की राह पर धकेलने की कोशिश कर रही हैं और ऐसा करने से उन्हें बाज आना पड़ेगा. बंसल ने कहा कि जो बिल अभी पेश नहीं किया गया है, उस पर इतनी चर्चा हो रही है. इस बिल को आने दीजिए, क्योंकि यह सबके हित के लिए है.
https://twitter.com/AHindinews/status/1907283637843927417 https://twitter.com/AHindinews/status/1907286204325785971 https://twitter.com/AHindinews/status/1907284733735903663
Leave a Comment