IMPACT: निगम ने 3 घंटे में ही लिया संज्ञान, सेवा सदन के पास जलजमाव पर कार्रवाई शुरू
नए विधेयक से पारदर्शिता बढ़ेगी
कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अच्छे उद्देश्य से बनाए गए वक्फ बोर्ड का सत्यानाश कर दिया है. यह अपने सही उद्देश्य से भटक गया है. मोदी सरकार द्वारा पारित नए विधेयक से पारदर्शिता बढ़ेगी और वक्फ की आय भी बढ़ेगी, जिससे जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कल्याण के बेहतर काम किए जा सकेंगे. मोदी सरकार हमेशा जनता के अधिकारों की रक्षा और सुशासन के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध रही है. यह संशोधन मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग को समान अवसर देने की दिशा में एक और मजबूत प्रयास है. इसे भी पढ़ें -त्योहारों">https://lagatar.in/high-court-strict-on-cutting-electricity-during-festivals-asked-under-which-rule-is-the-electricity-being-cut/">त्योहारोंमें बिजली काटने पर हाईकोर्ट सख्त, पूछा -किस नियम के तहत काटी जा रही बिजली
Leave a Comment