Search

वक्फ संशोधन विधेयक गरीब व जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा करेगाः रघुवर

Ranchi: पूर्व सीएम रघुवर दास ने ऐतिहासिक वक्फ (संशोधन) विधेयक के लोकसभा से पारित होने पर सभी सांसदों को बधाई दी है. कहा है कि यह देश में संपत्ति से जुड़े अधिकारों में पारदर्शिता, न्याय और समता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह विधेयक गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करेगा. इस संशोधन से मुस्लिम समुदाय को काफी लाभ होगा. अभी कुछ लोग इसे अपनी संपत्ति समझ रहे हैं. इसे भी पढ़ें -LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-impact-the-corporation-took-cognizance-within-3-hours-action-started-on-waterlogging-near-seva-sadan/">LAGATAR

IMPACT: निगम ने 3 घंटे में ही लिया संज्ञान, सेवा सदन के पास जलजमाव पर कार्रवाई शुरू

नए विधेयक से पारदर्शिता बढ़ेगी

कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अच्छे उद्देश्य से बनाए गए वक्फ बोर्ड का सत्यानाश कर दिया है. यह अपने सही उद्देश्य से भटक गया है. मोदी सरकार द्वारा पारित नए विधेयक से पारदर्शिता बढ़ेगी और वक्फ की आय भी बढ़ेगी, जिससे जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कल्याण के बेहतर काम किए जा सकेंगे. मोदी सरकार हमेशा जनता के अधिकारों की रक्षा और सुशासन के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध रही है. यह संशोधन मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग को समान अवसर देने की दिशा में एक और मजबूत प्रयास है. इसे भी पढ़ें -त्योहारों">https://lagatar.in/high-court-strict-on-cutting-electricity-during-festivals-asked-under-which-rule-is-the-electricity-being-cut/">त्योहारों

में बिजली काटने पर हाईकोर्ट सख्त, पूछा -किस नियम के तहत काटी जा रही बिजली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp