Search

पारदर्शिता लाने के लिए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक: हसन अंसारी

Ranchi: आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पारदर्शिता और समानता के दृष्टिकोण से वक्फ संशोधन विधेयक लाया है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को कांग्रेस ने संवैधानिक प्रावधानों से हटकर कई ऐसे अधिकार दिए थे जो भेदभावपूर्ण थे. उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधेयक के माध्यम से पसमांदा मुस्लिमों और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है. अंसारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड नियंत्रणहीन था जिसके कारण इसमें आकंठ भ्रष्टाचार हो रहा था. अब इसे जवाबदेह बनाया जा रहा है. इसकी संपत्तियों के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड पर उच्च जाति के अशरफी मुस्लिमों का कब्जा था, लेकिन अब पिछड़े मुस्लिमों का भी प्रतिनिधित्व हो पाएगा. साथ ही वक्फ बोर्ड न्याय व्यवस्था के अधीन हो पाएगा और इसके निर्णयों को कोर्ट में चुनौती दी जा सकेगी. इसे भी पढ़ें – किरेन">https://lagatar.in/iren-rijiju-introduced-the-waqf-amendment-bill-in-rajya-sabha-said-now-no-property-can-be-directly-occupied/">किरेन

रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में किया पेश, कहा, अब किसी संपत्ति पर सीधे कब्जा नहीं किया जा सकेगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp