धनबाद : विश्व मधुमेह दिवस के एक दिन पहले, 13 नवंबर को धनबाद एक्शन ग्रुप (दाग) और आरएसएसडीआई झारखंड द्वारा वॉक फॉर लाइफ का आयोजन किया गया. डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिटी सेंटर से शुरू यह अभियान रणधीर वर्मा चौक तक चला. डायबिटीज से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया. "मधुमेह देखभाल तक पहुंच` है सबके लिए फिजिकल एक्टिवीटी, सही भोजन, सही और सुलभ दवाइयां डायबिटीज कॅम्प्लीकेशन्स के लिये उपचार को सुनिश्चत करना ही इस थीम का उद्देश्य है. झारखण्ड रिसर्च सोसाइटी के चेयरमैन डा एन के सिंह ने अपील की है कि एक घंटा रोज तेज पैदल चलें और भोजन में लहसुन भुना हुआ, जीरा, तीसी पावडर आदि को शामिल करें. वास्तव में फाइबर, युक्त डायट लेना लाभदायक होता है. डायबिटीज में डायट बहुत अहम माना जाता है. दाग के अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने इट लेस-वॉक मोर पर प्रकाश डाला. यही वह कुंजी है जो हमें इस बीमारी से बचा सकती है. कार्यक्रम में लगभग तीस लोगों ने भाग लिया, जिसमें संस्था के सचिव धीरज कुमार, डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ एनके सिंह, डॉ लीना सिंह, रवि श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल थे. यह भी पढ़ें : स्थायीकरण">https://lagatar.in/mnrega-workers-staged-a-sit-in-for-stabilization/">स्थायीकरण
को लेकर मनरेगा कर्मियों ने दिया धरना [wpse_comments_template]
डायबिटीज के खिलाफ वॉक फॉर लाइफ का आयोजन

Leave a Comment