Search

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में विभिन्न पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk :  शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला संगठन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. NIOS ने सीनियर कंसल्टेंट और सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे है. उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 25 और 26 मार्च 2021 को होगा. इसे भी पढ़े :10वीं">https://lagatar.in/10th-pass-candidate-gets-a-golden-job-in-railway-bumper-vacancy-in-ncr/39070/">10वीं

पास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी

पोस्ट डिटेल

पदों के नाम पदों की संख्या
कंसल्टेंट (पर्सोनेल) 1
कंसल्टेंट (विजिलेंस) 1
कंसल्टेंट (बिल्डिंग एवं मेंटेनेंस) 1
कंसल्टेंट (ऑडिट एवं एकाउंट्स) 1
कंसल्टेंट (NEPIA प्रोजेक्ट) 1
सीनियर कंसल्टेंट (लीगल) 1
कंसल्टेंट (मीडिया एवं पब्लिकेशन) 1
सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (OBE) 1
इसे भी पढ़े :DRDO">https://lagatar.in/drdo-vacancies-for-the-posts-of-iti-apprentice-see-update-here/38709/">DRDO

ने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

सैलरी डिटेल

पोस्ट सैलरी हर महीने
कंसल्टेंट (पर्सोनेल) 51000
कंसल्टेंट (विजिलेंस) 51000
कंसल्टेंट (बिल्डिंग एवं मेंटेनेंस) 51000
कंसल्टेंट (ऑडिट एवं एकाउंट्स) 51000
कंसल्टेंट (NEPIA प्रोजेक्ट) 51000
सीनियर कंसल्टेंट (लीगल) 71000
कंसल्टेंट (मीडिया एवं पब्लिकेशन) 71000
सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (OBE) 33000
इसे भी पढ़े :BECIL">https://lagatar.in/vacancy-given-to-various-posts-in-becil-apply-soon/38660/">BECIL

में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

क्वालीफिकेशन डिटेल

  • सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री  होना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवारों के पास कम से कम 10 साल का पर्सोनेल या दिये गये पदों से जुड़े क्षेत्रों में कार्य अनुभव होना आवश्यक है.
  • उम्मीदवारों को कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए.
  • कैंडिडेट दिये गये पदों के लिए क्वालिफिकेशन और कार्य अनुभव से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए NIOS  की ऑफिशियल वेबसाइट www.nios.ac.in">http://www.nios.ac.in">www.nios.ac.in

    पर देख सकते हैं.

उम्र सीमा

  • कैंडिडेट का उम्र 65 साल से अधिक नहीं होना चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए NIOS  की ऑफिशियल वेबसाइट www.nios.ac.in">http://www.nios.ac.in">www.nios.ac.in

    पर जाये और नोटिफिकेशन में दिये गये फार्म को डाउनलोड करें.
  • फॉर्म में अपना डिटेल जैसे नाम, पता, क्वालिफिकेशन डिटेल पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करके और सीग्नेचर अपलोड करें.
  • वॉक-इन-इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को बॉयोडाटा, ऑरिजनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा.
  • इंटरव्यू का आयोजन सुबह 9:30 में किया जाना है.

इंटरव्यू वेन्यू

एनआईओएस, ए-24-25, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर-62, नोएडा (उत्तर प्रदेश) इसे भी पढ़े :DSSSB">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-dsssb-apply-this-way/37829/">DSSSB

में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp