Search

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने व्हाइट हाउस से की शिकायत, मोदी से सवाल पूछने वाली जर्नलिस्ट सबरीना सिद्दीकी को प्रताड़ित किया जा रहा है

Washington : वॉल स्ट्रीट जर्नल ने व्हाइट हाउस से शिकायत की है कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने वाली अखबार की ह्वाइट हाउस जर्नलिस्ट सबरीना सिद्दीकी को प्रताड़ित किया जा रहा है. अखबार ने आरोप लगाया है कि सबरीना ने जब से नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है, तब से भारत के लोग उनका ऑनलाइन उत्पीड़न कर रहे हैं. यह भी कहा कि इसमें मोदी सरकार के कुछ नेता भी शामिल हैं.               ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सबरीना को मुस्लिम होने के कारण निशाने पर लिया जा रहा है

आरोप है कि सबरीना को मुस्लिम होने के कारण निशाने पर लिया जा रहा है. हालांकि व्हाइट हाउस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हमें उत्पीड़न की घटना की जानकारी है. कहा कि ऐसी घटना अस्वीकार्य है. हम पत्रकार के उत्पीड़न की घटना की निंदा करते हैं. जान लें कि सबरीना ने पीएम मोदी से भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कथित भेदभाव को लेकर प्रश्न पूछा था. इसके बाद उस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने हल्ला बोल दिया. सबरीना सिद्दीकी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा गया था कि भारत खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मानता है, लेकिन ऐसे कई मानवाधिकार संगठन हैं जो कहते हैं कि आपकी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव करती है. पूछा कि आपकी सरकार मुसलमानों सहित अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार लाने और स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बनाये रखने के लिए क्या कदम उठा रही है?

पीएम मोदी ने कहा था कि भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है. लोकतंत्र हमारी आत्मा है, लोकतंत्र हमारी रगों में दौड़ता है, हम लोकतंत्र में रहते हैं, हमारी सरकार ने लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को अपनाया है. भारत ने हमेशा साबित किया है कि लोकतंत्र नतीजे दे सकता है. जब मैं नतीजे देने की बात करता हूं तो यह जाति, पंथ, धर्म, लिंग की परवाह किये बिना होता है.

सबरीना का जन्म 8 दिसंबर 1986 को वॉशिंगटन में हुआ था

सबरीना का जन्म 8 दिसंबर 1986 को वॉशिंगटन में हुआ था. सबरीना ने अमेरिका के शिकागो की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने 24 साल की उम्र में ब्लूमबर्ग न्यूज से फ्रीलांस काम शुरू किया था.गार्जियन के लिए भी काम किया. सबरीना सीएनएन के लिए पॉलिटिकल एनालिस्ट भी रह चुकी हैं. उन्होंने हफिंगस्टन पोस्ट के लिए भी काम किया है. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment