इन तरीकों से नहीं होंगे आपके होठ रूखे
alt="" width="1200" height="667" /> अगर आप भी ठंड के मौसम में होठों को सॉफ्ट और पिंक बनाना चाहती हैं तो इस आदतों को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपने होठों को रूखा होने से बचा सकती हैं.
डिहाइड्रेशन से बचने के लिए भरपूर मात्रा में पीये पानी
alt="" width="600" height="342" /> सर्दियों के मौसम में बहुत से लोग पानी कम पीते हैं. इस कारण उन्हें डिहाइड्रेशन समस्या होने लगती है. डिहाइड्रेशन में स्किन बेजान और रूखी हो जाती है. इस कारण आपके होंठ भी ड्राई होने लगते हैं. इसलिए होठों को ड्राई होने से बचाने के लिए पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिए. इससे आपके होंठ फटने की समस्या खत्म हो जायेगी.
नाभि में सुबह या रात में डालें तेल
alt="" width="700" height="525" /> होठों को पिंक और खूबसूरत बनाये रखने के लिए आपको अपने नाभि का खास ख्याल रखना चाहिए. सर्दी के मौसम में नाभि में देसी घी, नारियल तेल या सरसों का तेल जरूर डालना चाहिए. सोने से पहले या नहाने के बाद दो बूंद किसी भी तेल को नाभि में लगाये. ऐसा करने से आपका होठ नहीं फटेगा. साथ ही यह सॉफ्ट और पिंक होगा.
गुलाब की पंखुड़ियां से होठ होगा सॉफ्ट
alt="" width="600" height="400" /> होठों को सॉफ्ट रखने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां का इस्तेमाल करना चाहिए. गुलाब की ताजा पत्तियों को तोड़ें और उसे भिगोकर होंठो पर रखें. आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा. इसके साथ अच्छा लिप बॉम का बी इस्तेमाल कर सकते हैं.
डेली डाइट में पौष्टिक आहार
alt="" width="620" height="350" /> सर्दियों के मौसम में खुद को हेल्दी रखने के लिए पौष्टिक आहार लेना चाहिए. अच्छा आहार आपको अंदर से तंदुरुस्त रखता है. ठंड के मौसम में विटामिन ए और बी से भरपूर चीजें आपनी डाइट में जरूर शामिल करें. ऐसा करने से आपका होठ मुलायम और पिंक रहेगा. इसके साथ ही खाने में हरी सब्जी, दूध, घी, मक्खन, ताजे फल को जरूर शामिल करें. [wpse_comments_template]

Leave a Comment