Search

सर्दियों में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश और ग्लैमरस, तो ऐसे आउटफिट करें कैरी

LagatarDesk :     भारत में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. ऐसे में लड़कियों की चिंता बढ़ जाती है. क्योंकि सर्दियों में ठंड से बचना भी जरूरी होता है. साथ ही उन्हें सुंदर दिखने की भी चिंता होती है. क्योंकि ठंड में ढेर सारे कपड़े पहनने पड़ते हैं.  कई लड़कियों को लगता है कि ज्यादा कपड़े पहनने से वो मोटी दिखेंगी.

स्वेटर, कोट के नीचे छिप जाता है स्टाइलिश ड्रेस

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/h.jpg"

alt="" width="749" height="506" /> ठंड में अधिक कपड़े या ऊनी कपड़े कैरी करने पड़ते हैं. जिसके कारण अच्छी और स्टाइलिश ड्रेस स्वेटर, कोट या जैकेट आदि के नीचे छिप जाती है. कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के साथ ही खुद को ठंड से बचाना भी होता है. ऐसे में लड़कियां इस सोच में पड़ जाती हैं कि ऐसा क्या पहनें जो उन्हें स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे. साथ ही ठंड से बचाये.

बॉलीवुड एक्ट्रेस के विंटर वियर कलेक्शन से ले सकते हैं टिप्स

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/d-1.jpg"

alt="" width="749" height="506" /> ऐसे में अपने वार्डरोब में उन कपड़ों को शामिल करें जो सर्दियों के मौसम में ट्रेंड में हों. बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के विंटर वियर कलेक्शन से भी आप टिप्स ले सकते हैं. सर्दियों में कैजुअल कपड़े पहन रहे हों या फिर शादी पार्टी के लिए एथनिक वियर, हर ड्रेस को आप विंटर को ध्यान में रखकर स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकते हैं. आज हम आपको कपड़े पहनने के कुछ टिप्स बतायेंगे जिससे आप ग्लैमरस दिखेंगी.

लाल रंग का स्वेटर करें कैरी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/13_112217041312.jpg"

alt="" width="555" height="555" /> सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा दिलकश और हॉट लाल रंग लगता है. अगर आप भी सर्दी के इस मौसम मे हॉट दिखना चाहती हैं तो  इस तरह से लाल रंग का स्वेटर जैगिंग या जींस के साथ पहन सकती हैं. सर्दियों में डार्क रंग पहनने से चेहरा भी निखरा हुआ लगता है.

कार्डिगन को श्रग की तरह करें इस्तेमाल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/11_112217041155.jpg"

alt="" width="555" height="350" /> कार्डिगन को ज्यादातर महिलाएं आउटडेटेड समझती हैं. लेकिन आप अगर इसे सही ढंग से पहनेंगी तो इसमें भी ग्लैमरस लुक पा सकेंगी. आप कार्डिगन को खुला छोड़कर श्रग की तरह किसी टॉप या ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. साथ में मफलर का इस्तेमाल भी करेंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा.

हर ड्रेस में शूट करता है शार्ट जैकेट 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/9_112217041155.jpg"

alt="" width="555" height="555" /> शार्ट जैकेट हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रही है. गर्मी हो या सर्दी महिलाएं इन जैकेट्स को पहनती ही हैं. शॉर्ट जैकेट्स की खास बात ये है कि इन्हें किसी भी तरह कि ड्रेस के साथ पहना जा सकता है. शॉर्ट जैकेट में आप डेनिम जैकेट को भी पहन सकते हैं. अगर आप कैजुअल कपड़े पहन रही हैं तो इसे अपने आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. सर्दियों में आप फर वाली जैकेट भी पहन सकती हैं. ये जैकेट काफी स्टाइलिश लुक देती है. वहीं ट्रेंडी वुलन क्रॉप टॉप, टी शर्ट, स्वीट शर्ट बाजारों में मिल जायेंगे. आप ऐसे टॉप के साथ भी खुद को फैशनेबल दिखा सकती हैं.

लॉन्ग कोट सर्दियों के देगा ग्लैमरस लुक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/long-coat-1.jpg"

alt="" width="795" height="447" /> वूलेन स्लिम फिट लॉन्ग कोट सर्दियों के मौसम के लिए सबसे बेस्ट होते हैं. क्योंकि यह खुद में ही इतने गर्म होते हैं कि इस तरह के कोट पहनने के बाद दूसरे कपड़े पहनने की जरूरत नहीं रहती है. जिस वजह से महिलाओं की ज्यादा कपड़े पहन कर मोटे लगने की समस्या भी दूर हो जाती है.  साथ ही यह बहुत खूबसूरत लगता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp