#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/rXg7yuyz8x">pic.twitter.com/rXg7yuyz8x
| Delhi: On the ruckus during JPC meeting on the Waqf Amendment Bill, Joint Parliamentary Committee (JPC) on the Waqf (Amendment) Bill, 2024, Committee Chairman Jagdambika Pal says, " We adjourned the house twice...Kalyan Banerjee used unparliamentary words against me and… pic.twitter.com/rXg7yuyz8x
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1882711563867656342?ref_src=twsrc%5Etfw">January
24, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/zDaxSqF2h3">pic.twitter.com/zDaxSqF2h3
| On JPC meeting on Waqf Amendment Bill 2024, BJP MP Nishikant Dubey says, " It is the thinking of the people belonging to the Opposition, especially Owaisi sahib that we have not heard the complete representation from Jammu & Kashmir and called Mirwaiz Umar Farooq. Only… pic.twitter.com/zDaxSqF2h3
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1882689464453280114?ref_src=twsrc%5Etfw">January
24, 2025
हंगामे के कारण बैठक की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गयी
विपक्षी नेताओं का आरोप था कि भाजपा दिल्ली चुनाव को ध्यान में रखते हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर रिपोर्ट जल्दी संसद में पेश करने पर जोर दे रही है. बता दें कि बहस और हंगामे के कारण बैठक की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गयी. इसके बाद जगदंबिका पाल ने निर्णय लेते हुए असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. इसके बाद बैठक में कश्मीर के प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी गयी.जगदंबिका पाल ने कहा, कल्याण बनर्जी ने मेरे खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया
बैठक में हंगामे को लेकर जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा,हमने सदन को दो बार स्थगित किया. कल्याण बनर्जी ने मेरे खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया और मुझे गाली दी, मैं उनसे अनुरोध करता रहा कि वे उन लोगों को बोलने दें, जिन्हें हमने आमंत्रित किया था. हमने सदन को बार-बार स्थगित किया लेकिन वे (विपक्षी सांसद) नहीं चाहते थे कि बैठक जारी रहे. जम्मू-कश्मीर से एक प्रतिनिधिमंडल आया था, लेकिन वे (विपक्षी सांसद) चिल्लाते और नारे लगाते रहे. इसलिए आखिरकार निशिकांत दुबे को एक प्रस्ताव पेश करना पड़ा और सभी ने इस पर सहमति जताई.बनर्जी ने आरोप लगाया, भाजपा सांसदों के मन में जो आ रहा है, वह बोल रहे हैं
जेपीसी की बैठक में हंगामे को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, मैंने विपक्ष को कभी नहीं रोका. आज तक जब भी मीटिंग हुई, मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया. आज जिस तरह से बदतमीजी की गयी, वो किसी भी तरह से स्वीकार नहीं है. तृणमूल पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों के मन में जो आ रहा है, वह बोल रहे हैं. जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसद इस बात पर सवाल उठा रहे थे कि एड-हॉक मीटिंग क्यों बुलाई जा रही है.कश्मीर के सामाजिक और धार्मिक प्रतिनिधियों को बोलने नहीं दिया
भाजपा सांसद राधामोहन अग्रवाल ने आज के हंगामे को दुःखद करार देते हुए कहा कि INDI ठगबंधन के सदस्यों ने कश्मीर के सामाजिक और धार्मिक प्रतिनिधियों को बोलने नहीं दिया और वेल में आ गये. कहा कि विवश होकर संयुक्त संसदीय समिति ने इन सदस्यों को सस्पेंड कर जम्मू-कश्मीर के सदस्यों की बात सुनी. जान लें कि विपक्षी सांसद चाहते थे कि क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा 31 जनवरी को हो, लेकिन समिति के अध्यक्ष 27 जनवरी की तारीख पर अड़े रहे. पहले 24 और 25 जनवरी को चर्चा की तारीख तय थी, लेकिन अचानक यह तारीख बदलकर 27 जनवरी कर दी गयी. इस पर भी सांसदों ने आपत्ति जताई. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment