Search

वक्फ बिल : विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला से जगदंबिका पाल की शिकायत की, पक्षपात का आरोप लगाया

जगदंबिका पाल गुरुवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे.  जगदंबिका पाल वहां उन किसानों से मिलेंगे, जिनकी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया था और उन्हें नोटिस जारी किया गया था. New Delhi :  वक्फ (संशोधन) बिल पर बनी संसदीय समिति में शामिल विपक्षी सांसदों नेआज  मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इन सासंदों ने समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल पर विपक्ष की राय लिये बिना एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगाया. सांसदों ने श्री बिरला से कहा कि जगदंबिका पाल विपक्षी सांसदों को बिल पर अपनी बात रखने का मौका नहीं दे रहे हैं.  इसके लिए विपक्षी नेताओं ने बिरला को एक संयुक्त पत्र भी लिखा था, जिसमें सांसदों ने समिति से अलग होने को लेकर चेताया था. विपक्षी सांसदों ने लिखा था कि जगदंबिका पाल कई बार लगातार तीन दिनों तक बैठकों की तारीखें तय करते हैं. वे गवाहों को बुलाने का निर्णय भी एकतरफा लेते हैं. उधर भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया है कि विपक्षी सदस्य जानबूझकर समिति के काम में अड़चन डाल रहे हैं.

हरीश साल्वे दाऊदी बोहरा समुदाय की ओरसे  पैनल के समक्ष पेश हुए

आज 5 नवंबर को  वक्फ बोर्ड पर बनी समिति की बैठक में सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे दाऊदी बोहरा समुदाय की ओरसे  पैनल के समक्ष पेश हुए और समुदाय का पक्ष रखा. जगदंबिका पाल ने कहा कि मैंने पहली बैठक 22 अगस्त को की थी. आज तक 25 बैठकें हो चुकी हैं. इन बैठकों के दौरान 6 मंत्रालयों, 37 हितधारकों की जांच की गयी. लगभग 123 हितधारक समिति के सामने पेश हुए हैं.  हम अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कई शहरों का दौरा करेंगे.  इन 25 बैठकों में से प्रत्येक बैठक आमतौर पर 9-10 घंटे तक चली.

जगदंबिका पाल गुरुवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे

खबर आयी है कि जगदंबिका पाल गुरुवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे.  जगदंबिका पाल वहां उन किसानों से मिलेंगे, जिनकी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया था और उन्हें नोटिस जारी किया गया था.   आज मंगलवार को भाजपा सांसद और जेपीसी के सदस्य तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में जानकारी दी कि वक्फ पर जेपीसी के अध्यक्ष ने वक्फ की कार्रवाई से प्रभावित किसानों से बातचीत करने के लिए 7 नवंबर को हुबली और बीजापुर का दौरा करने के मेरे अनुरोध पर सहमति व्यक्त की है.

गांव की लगभग 1,500 एकड़ भूमि को वक्फ संपत्ति के रूप में दर्शाया गया है

सूर्या के अनुसार, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल किसान संगठनों और मठों से बातचीत करेंगे और प्रभावित किसानों की याचिकाओं को जेपीसी के समक्ष रखा जायेगा. खबरों के अनुसार जिन किसानों को नोटिस मिले हैं, वे लगभग एक सदी से अपनी भूमि पर खेती कर रहे हैं, उनके पास 1920 और 1930 के दशक के रिकॉर्ड हैं. उन्हें बिना किसी सबूत या स्पष्टीकरण के उनकी भूमि को वक्फ संपत्ति घोषित करने के नोटिस जारी किये गये हैं. किसानों के अनुसार  गांव की लगभग 1,500 एकड़ भूमि को वक्फ संपत्ति के रूप में दर्शाया गया है.      
Follow us on WhatsApp