Patna: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार में एनडीए और महागठबंधन में सियासत जारी है. विपक्ष जहां नीतीश सरकार को घेरने में लगी है वहीं जदयू इसके फायदे गिनाने में लगी है. वहीं वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर जदयू में मुस्लिम नेताओं की नाराजगी पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विरोधियों के सवालों पर जवाब दिया. सिंह ने कहा कि जो भी नुकसान होगा, हम देख लेंगे. हमलोग मुसलमानों का वोट लेने के लिए काम नहीं करते हैं. हमलोग उनकी भलाई और उनके विकास और उनके लाभ के लिए काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत घपलेबाजी पकड़ी जाएगी. इससे पारदर्शिता आएगी. इस कानून से गरीब और पिछड़े मुसलमानों को कोई हानि नहीं है बल्कि और लाभ होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के हक में काम किया. उन्होंने उनके विकास के लिए काम किये. उन्हें हर क्षेत्र में काम करने का अवसर मिल रहा है. वे आगे बढ़ रहे हैं. यह बिल पूरे देश में लागू हो गया है. इस पर किसी को दिक्कत नहीं होनी चहिए.
इसे भी पढ़ें – ममता बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां