Search

ट्विटर पर छिड़ी जंग, मांझी की बहू ने लालू की बेटी को कहा लबरी

Patna: बिहार की राजनीति भी निराली है. यहां चुनाव आने के साथ ही शब्दों के तीर चलने शुरू हो जाते हैं. कुछ दिन पहले ही लालू यादव ने कांग्रेस नेता भक्त चरण दास को भकचोन्हर कहा था. इससे कांग्रेसी काफी नाराज हुए थे. अब वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने भी लबरी का इस्तेमाल किया है. दीपा ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लबरी कहा है. इसे भी पढ़ें-    सचिन">https://lagatar.in/sachin-tendulkar-among-50-influential-people-on-twitter-american-singer-taylor-swift-first-pm-modi-second/">सचिन

तेंडुलकर ट्विटर पर प्रभावशाली 50 लोगों में शामिल, अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट पहले,पीएम मोदी दूसरे नंबर पर       

रोहिणी को कहा सिंगापुरिया महारानी

ट्विटर पर छिड़ी जंग में दीपा ने रोहिणी को सिंगापुरिया महारानी और लबरी कहा. वैसे बिहार में भोजपुरी भाषा में लबरी का मतलब ऐसी लड़की से होता है जो बिना कारण बहुत ज्‍यादा झूठ बोलती हो. बता दें कि रोहिणी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वे अपने पिता के समर्थन में नीतीश की कार्यशैली पर सवाल उठाती रहती हैं. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदी

सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp