चिकित्सक टेलीमेडिसिन सर्विस देंगे
Bokaro: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना पीड़ितों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए डालसा बोकारो जिला प्रशासन के साथ मिल कर लोगों की मुश्किलें आसान कर रहा है. कहा कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) रांची के निर्देश पर बोकारो में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) बोकारो और अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति तेनुघाट में एक-एक वाररूम का गठन किया गया है.
पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद
कहा कि वार रूम क्विक रिस्पांस टीम की तरह काम कर रहा है. इसमें जिले के सिविल सर्जन द्वारा नामित डॉक्टर, पैरालीगल वॉलेंटियर, रिटेनर अधिवक्ता और पैरामेडिकल स्टाफ आवश्यक दवाओं और ऑक्सीमीटर के साथ मौजूद रहेंगे. वार रूम में उपलब्ध चिकित्सक टेलीमेडिसिन सर्विस देंगे और दवा लिखेंगे. डालसा जरूरतमंदों को जिला प्रशासन के सहयोग से डोर स्टेप डिलीवरी कराएगा. कोविड के गंभीर मरीजों को बेड, ऑक्सीजन और दवा उपलब्ध कराने में भी वार रूम जिला प्रशासन के सहयोग से मरीजों की सहायता करेगा.
वार रूम से मिल रही जानकारी
कहा कि वार रूम सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कार्यरत रहता है. इसके लिए 9934323658, 8207535649, 8002514775, 6200753409, 9955448319, 9430379652 और 9939104090 जारी किया गया है. इस पर फोन कर जरूरतमंद लोग वाररूम से दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीमीटर की जानकारी ले कर रहे हैं. डॉक्टर से संपर्क कर परामर्श ले रहे हैं.