Latehar: चंदवा प्रखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माल्हन पंचायत के तेतरटोली गांव का है. गांव की कुछ महिला एवं पुरुषों ने वार्ड सदस्य के पति रामजीत पर अबुआ आवास दिलवाने के नाम पर पंद्रह हजार रुपए मांगे जाने का आरोप लगाया है. वहीं पांच पांच हजार रुपए नगद ले लिया गया है और बाकी के दस हजार रुपए लाभुक के खाते में रुपए आने के बाद देने को कहा.
लाभूक बताते हैं कि हमलोगों का नाम आवास सूची में है. जिसे देखकर पार्षद पति ने सबको ठगते हुए रुपए देने के बाद खाता में रुपए आने की बात कही. महीनों इंतजार के बाद खाता में रुपए नहीं आने पर ग्रामीण अपने को ठगा महसूस किया और इसकी सिकायत लगातार डाट इन के मीडिया कर्मी के पास की. बिचौलिए और ठगों पर उचित कार्रवाई नहीं होने से ऐसा प्रतीत होता है कि सारा तंत्र इस भ्रष्टाचार के खेल में संलिप्त हैं. उपरोक्त शिकायत के बाबत रामजीत को फोन लगाए गया पर बच्चे के द्वारा फोन रिसीव किया गया और कोई जवाब नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया
Leave a Reply