Search

चाईबासा नगरपालिका के वार्ड नंबर 19 को स्वच्छता के मामले में बनाया जाएगा मॉडल

Chaibasa : स्वच्छता के सभी मानकों पर चाईबासा नगरपालिका क्षेत्र का वार्ड नंबर 19 एक आदर्श वार्ड के रूप में तब्दील होगा. यह वार्ड न केवल स्वच्छता मानकों के अनुरुप होगा बल्कि भविष्य में इस वार्ड को हर वार्ड के लिए एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि हर वार्ड को इसी के आधार पर स्वच्छता के मानकों पर उतारा जा सके. इसे साकार रूप देने के लिए नप की योजना के अनुसार वार्ड के प्रत्येक परिवार को इस कार्य के लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा, ताकि वे भी इस कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें. वार्ड के घरों से निकलने वाले गीले कचरे को कम्युनिटी कम्पोस्टिंग के माध्यम से खाद बनाया जाएगा, जिसे जरूरतमंदों के बीच सस्ते दर पर बेच दिया जाएगा. इसके मूर्त रूप देने के लिए नप द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है.

हर वार्ड में होगा कम्युनिटी कम्पोस्टिंग पीट का निर्माण

वार्ड नंबर 19 की स्वच्छता को लेकर वार्ड के हर परिवार को इस बिन्दु पर जागरूक करने के साथ उन्हें घर से निकलने वाले गीले कचरे को इधर-उधर फेंकने के बजाए नप द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली बाल्टी में डाल कर रखना है. जब नप की गाड़ी आएगी तो उसे गाड़ी में लगे निर्धारित बॉक्स में डालने का सुझाव दिया जाएगा. यदि वे गीला कचरा को बाहर फेंकना ही है तो उन्हें कम्युनिटी कम्पोस्टिंग पीट में डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि गीला कचरा इधर-उधर न फैले. इस गीला कचरा से कम्पोस्ट खाद को तैयार कर उसे जरूरतमंदों को एक निर्धारित दर पर बेच दिया जाएगा. वार्ड के हर परिवार को नप द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाएगा, ताकि वे भी इस कार्य में अपनी भूमिका निभा सकें. वार्ड 19 की सफलता के बाद इस योजना को हर वार्ड में लागू करने की योजना है.

सभी का सहयोग जरूरी : सिटी प्रबंधक

नप के सिटी प्रबंधक ज्योति पुंज ने बताया कि इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है. गीला कचरे का प्रबंधन जरूरी है, क्योंकि बीमारियां भी इसी से फैलती हैं. इसलिये नप की कोशिश है कि घर से निकलने वाले गीले कचरे का अच्छे से प्रबंधन कर उसे खाद बनाया जाएगा. इससे शहर भी स्वच्छ और साफ रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp