इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-before-2014-the-word-lynching-was-not-heard-thank-you-pm-modi-bjp-said-rajiv-gandhi-is-the-father-of-mob-lynching/">राहुल
बोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक
ग्रामीण इस मामले को लेकर विधायक से मिले थे
कहा कि वार्ड नंबर 7 पतरातू प्रखंड मुख्यालय से 32 किलोमीटर की दूरी पर बसा है. अगर इसे रामगढ़ प्रखंड में शामिल कर दिया जाए, तो दूरी काफी कम हो जाएगी. बता दें कि इस समस्या को लेकर कई बार इस वार्ड के ग्रामीण विधायक से मिले थे. उन्होंने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. तब से वे इस मामले को लेकर गंभीर थीं. सदन में उन्होंने सरकार से इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की मांग की. इसे भी पढ़ें- भगौड़े">https://lagatar.in/banks-raised-13109-crores-by-selling-properties-of-fugitives-vijay-mallya-nirav-modi-and-mehul-choksi/">भगौड़ेविजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की संपत्ति बेचकर बैंकों ने वसूले 13109 करोड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment