Search

छावनी क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 को रामगढ़ प्रखंड में शामिल किया जाए : ममता देवी

Ramgarh: शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सदन में वार्ड नंबर 7 का मामला उठाया. सदन में विधायक ने रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 को पतरातू प्रखंड से काटकर रामगढ़ प्रखंड में शामिल करने की मांग की. ममता देवी ने कहा कि वार्ड नंबर 7 को लंबे समय से रामगढ़ प्रखंड में शामिल होने की मांग उठा रहे हैं. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=u4KCi2I1Y34

इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-before-2014-the-word-lynching-was-not-heard-thank-you-pm-modi-bjp-said-rajiv-gandhi-is-the-father-of-mob-lynching/">राहुल

बोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक           

ग्रामीण इस मामले को लेकर विधायक से मिले थे

कहा कि वार्ड नंबर 7 पतरातू प्रखंड मुख्यालय से 32 किलोमीटर की दूरी पर बसा है. अगर इसे रामगढ़ प्रखंड में शामिल कर दिया जाए, तो दूरी काफी कम हो जाएगी. बता दें कि इस समस्या को लेकर कई बार इस वार्ड के ग्रामीण विधायक से मिले थे. उन्होंने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. तब से वे इस मामले को लेकर गंभीर थीं. सदन में उन्होंने सरकार से इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की मांग की. इसे भी पढ़ें- भगौड़े">https://lagatar.in/banks-raised-13109-crores-by-selling-properties-of-fugitives-vijay-mallya-nirav-modi-and-mehul-choksi/">भगौड़े

विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की संपत्ति बेचकर बैंकों ने वसूले 13109 करोड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp