Search

81 जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटे गए गर्म कपड़े

Ranchi : कांके स्थित मदरसा अरबिया तजवीदुल कुरान के 81 बच्चो के बीच गर्म कपडे वितरण किए गए. द काल्ड इज बोल्ड-एन इनिशिएटिव बाय माही योजना के तहत कार्यक्रम किए गए.इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी किए गए.

 

सही उत्तर देने वाले को पुरस्कार के रूप में गर्म स्वेटर दिए गए.इस मौके पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के पूर्व महाप्रबंधक (जीएम) आलोक ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के विशेषज्ञ के रूप में उन्होंने कहा, सीसीएल जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने हमेशा शिक्षा और सामाजिक विकास को प्राथमिकता दी है.सीसीएल ने अतीत में भी ग्रामीण शिक्षा परियोजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

 

हुसिर अंजुमन के अध्यक्ष सुलेमान अंसारी और उपाध्यक्ष मोहम्मद शकील अंसारी ने कहा, समाज के हर वर्ग को इसमें योगदान देने की जरूरत है.माही के सचिव मतीउर रहमान कहा, स्कूलों में पेंटिंग, निबंध लेखन, स्पीच, क्विज प्रतियोगिताएं  कराए जाते है.इसके अलावा शैक्षणिक-सांस्कृतिक मेलों का आयोजन भी होता है.ठंड के इस महीने में कई होनहार बच्चे स्वेटर, जूते और यूनिफॉर्म के अभाव में स्कूल छोड़ देते हैं. इसलिए प्रतियोगिताओं के जरिए इन सामग्रियों को पुरस्कार के रूप में वितरित किया जाता है. इस साल भी हमारा लक्ष्य 1000 जरूरतमंद विद्यार्थियों तक स्वेटर पहुंचाना है.

 


कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य जमील अख्तर, सीसीएल के पूर्व जीएम आलोक जी, माही उपाध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह, अंजुमन इस्लामिया रांची के कार्यकारिणी शाहिद अख्तर टुकलू और मोहम्मद नजीब, हुसैन अंजुमन के सचिव मोहम्मद नसीम, उपसचिव नेसार अहमद समेत सैकडो लोग मौजूद थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp