बोकारो : कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का 21 नवंबर को दुंदीबाग सेक्टर 12 मोड़ में बोकारो जिला कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने दर्जनों कार्यकर्ता की उपस्थिति में जोरदार स्वागत किया. धनबाद जाने के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष यहां रुके थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के सामने घुटने टेक दिए. तीनों कृषि बिल वापस लिए जाने पर किसानों की जीत हुई है. मोदी सरकार जनहित को दरकिनार करते हुए कॉरपोरेट घरानों का मददगार है. मीडिया से बातचीत करते हुए उमेश प्रसाद ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस जन जागरण अभियान चला रही है. देश की जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी. जन जागरण अभियान के जरिए देश की जनता को जागरूक किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : भूली">https://lagatar.in/encroachment-removal-campaign-near-bhuli-halt/">भूली
हॉल्ट के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान
बोकारो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

Leave a Comment