Ramgarh: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का रांची से कोडरमा जाने के क्रम में रामगढ़ के सुभाष चौक पर गुरुवार को जोरदार स्वागत किया गया. रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का सुभाष चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया. स्वागत के उपरांत केंद्रीय मंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. केंद्रीय मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि 2024 के चुनावी वर्ष में हम लोगों का मिशन है कि झारखंड को फतह करें. इसको लेकर दिल्ली में बैठक हुई है. चुनाव को लेकर पार्टी का निरंतर मंथन चल रहा है. हमारा लक्ष्य है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत कर झारखंड में हमारी सरकार बने. गठबंधन के सवाल पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी. केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने वालों में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, कुंटू बाबू, सुबोध सिंह, शिवकुमार गुप्ता, अजीत गुप्ता, भीमसेन चौहान, मिथिलेश मंडल, बृजेश पाठक, सारिका राठौर, शीतल सिंह, मेनका देवी, धीरज साहू, ऋषिकेश सिंह, उमेश प्रसाद, महेंद्र प्रजापति, जेपी सिंह, इलारानी पाठक आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें - HC">https://lagatar.in/drinking-water-secretary-and-municipal-commissioner-appeared-in-hc/">HC
में हाजिर हुए पेयजल सचिव और नगर आयुक्त, अगली सुनवाई में नगर विकास सचिव को भी होना है हाजिर [wpse_comments_template]
रामगढ़: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का जोरदार स्वागत

Leave a Comment