Search

वाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए चेतावनी, स्पाइवेयर के जरिये हैक हो सकता है फोन

Lagatar Desk : वाट्सएप के जरिये भी आपके मोबाईल को हैक किया जा सकता है. साथ ही आपके साथ धोखाधड़ी कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सकता है. हाल ही में आरबीआई ने इसे लेकर एक चेतावनी जारी किया है. जिसमें वाट्सएप इस्तेमाल करने वालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. हाल ही में एक खतरनाक स्पाइवेयर अटैक का पता चला है. इस स्वाइवेयर ने दुनिया भर के 24 देशों के यूजर्स को निशाना बनाया है. इसका संबंध पैरागॉन सॉल्यूशंस नाम की कंपनी से बताया जा रहा है. इटली में इस हमले के सात मामलों की पुष्टि हो सकी है. इस स्पाइवेयर हमले की खासियत यह है कि इस हमले के शिकार वाट्सएप चलाने वाले को किसी लिंक पर क्लिक करने की जरुरत नहीं पड़ती और आपका वाट्सएप एकाउंट हैक हो जाता है. साइबर अपराध से बचाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि इस स्पाइवेयर के माध्यम से जीरो क्लिक हैकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. वाट्सएप को हैक करने के बाद हैकर वाट्सएप और मोबाइल में मौजूद तमाम जानकारी को चुरा लेते हैं. इसे भी पढ़ें -साहेबगंज">https://lagatar.in/high-court-imposed-a-fine-of-rs-50-thousand-on-the-then-dc-ram-niwas-of-sahebganj/">साहेबगंज

के तत्कालीन DC रामनिवास पर हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp