Search

संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी, पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी ने दायर किया है मानहानि का केस

Mumbai : सेवरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा आज सोमवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किये जाने की खबर है. खबरों के अनुसार भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि केस के मामले में वारंट जारी किया गया है. बता दें कि संजय राउत कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश नहीं हुए थे, जिस कारण वारंट जारी किया गया है. सेवरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले माह राउत के खिलाफ समन जारी कर उन्हें चार जुलाई को पेश होने को कहा था इससे पहले भी ईडी ने संजय राउत को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-the-government-elected-in-maharashtra-was-brought-down-on-the-basis-of-money-mlas-were-given-a-lot-in-assam/">ममता

बनर्जी ने कहा, महाराष्ट्र में चुनी गयी सरकार पैसे के बल गिरायी गयी, विधायकों को असम में बहुत कुछ दिया गया…

कोर्ट में सुनवाई के लिए ना तो संजय राउत पहुंचे और ना ही उनके वकील

मेधा सोमैया के वकील विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि आज कोर्ट में सुनवाई के लिए ना तो संजय राउत पहुंचे और ना ही उनके वकील. गुप्ता ने कहा कि हमने संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए एक आवेदन दिया था, जिस पर कोर्ट ने मुहर लगा दी. इस मामले में अगली सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी. इससे पूर्व मजिस्ट्रेट ने समन जारी करते हुए कहा था कि अदालत में पेश किये गये दस्तावेजों और वीडियो क्लिप से पता चलता है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता (मेधा) के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया. जिससे शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मेधा सोमैया पर घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मीरा-भयंदर इलाके में 100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाला किया गया है. राउत का आरोप था कि अपने अधिकार क्षेत्र में शौचालयों के निर्माण के लिए आवंटित धन का कथित तौर पर मेधा द्वारा अपने गैर-सरकारी संगठन युवा प्रतिष्ठान के जरिए घोटाला किया गया.इस मामले में मेधा ने संजय राउत से माफी मांगने को कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. इसके बाद मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया. इसे भी पढ़ें :  केंद्र">https://lagatar.in/central-governments-agneepath-scheme-at-the-door-of-the-supreme-court-scs-direction-list-the-matter-hearing-next-week/">केंद्र

सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर, SC का निर्देश, मामला सूचीबद्ध करें, अगले सप्ताह सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp