शिल्पा और शमिता को कोर्ट से मिल चुकी है राहत
बता दें कि इससे पहले सोमवार को शिल्पा और शमिता को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट से राहत मिल गयी थी. दरअसल एक बिजनेसमैन ने तीनों के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. बिजनेसमैन का दावा था कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में उनसे उधार लिया था. उन्हें जनवरी 2017 में इसे चुकाना था लेकिन परिवार ने पैसे देने से मना कर दिया. इसे भी पढ़े : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-tractor-hit-bike-angry-people-set-fire-to-tractor-police-lathi-charged/">रामगढ़: ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में लगायी आग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बिजनेसमैन ने 21 लाख की धोखाधड़ी करने की शिकायत की
बिजनेसमैन ने तीनों पर फर्म मेसर्स वाई एंड ए लीगल के जरिए 21 लाख की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने कोर्ट में कोई दस्तावेज दायर नहीं किया था कि शिल्पा और शमिता भी फर्म में हिस्सेदार हैं और उनका इरादा धोखाधड़ी का है. इस वजह से दोनों को कोर्ट से राहत मिल गयी. इसे भी पढ़े : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-bhagwant-mann-will-take-oath-as-cm-today-program-will-be-held-in-bhagat-singhs-village/">पंजाब: भगवंत मान आज लेंगे सीएम पद की शपथ, भगत सिंह के गांव में होगा कार्यक्रम
25 मार्च को होगी अगली सुनवाई
सेशन कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इसमें कई तथ्यात्मक और कानूनी पहलू हैं. जिनकी न्यायिक जांच की जरूरत है. इसलिए कोर्ट शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के खिलाफ जारी प्रक्रिया पर रोक लगाती है. इसके साथ कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट सुनंदा के खिलाफ कार्रवाई जारी रख सकता है. इस मामले में अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी. इसे भी पढ़े : 31">https://lagatar.in/do-this-work-before-march-31-otherwise-you-will-have-to-pay-10-thousand-fine/">31मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना भरना पड़ेगा 10 हजार जुर्माना [wpse_comments_template]

Leave a Comment