: कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में मिले 1118 नये मरीज, दो लोगों की हुई मौत)
कंपनी के शेयरहोल्डरों की वार्षिक बैठक बफे ने कही ये बात
बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के शेयरहोल्डरों की वार्षिक बैठक थी. जिसको संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह की बजाय किसी बंदर के मशवरे पर पैसा लगाना पसंद करूंगा. “कोई बंदर” भी अमेरिकी कंपनियों में पैसे फेंककर बेहतर रिटर्न दिला सकता है. बफे ने आगे कहा कि अगर आपके पास एक बंदर हो जो बहुत पर्चियों में से एक पर्ची चुन सकता हो, तो इससे आपकी सारी मैनेजमेंट फीस बच जायेगी. इसे भी पढ़े : अमेरिका">https://lagatar.in/the-threat-of-the-great-depression-is-looming-in-america-the-situation-is-expected-to-be-worse-than-in-2008/">अमेरिकामें मंडरा रहा महामंदी का खतरा, हालात 2008 से भी बदतर होने की आशंका
वित्तीय सलाहकारों ने निवेश को बनाया कठिन
बता दें कि वारेन बफे को लगता है कि निवेश एक काफी आसान खेल है. लेकिन वित्तीय सलाहकारों ने इसे बहुत ज्यादा कठिन बना दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वित्तीय सलाहकार आपको बता देंगे कि यह कितनी आसान चीज है, तो उनका धंधा ही चौपट हो जायेगा. क्योंकि फिर 90 फीसदी लोग उनसे सलाह लेना ही छोड़ देंगे. इसे भी पढ़े : बुलेट">https://lagatar.in/gangster-lawrence-bishnoi-brought-to-punjab-amidst-tight-security-in-a-bullet-proof-vehicle/">बुलेटप्रुफ गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब लाया गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
पूंजीवाद की मेज से गिरने वाले टुकड़ों को लपकने वाले होते हैं वित्तीय सलाहकार
इतना ही नहीं वारेन बफे ने वॉल स्ट्रीट के वित्तीय सलाहकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने वॉल स्ट्रीट के वित्तीय सलाहकारों को “पूंजीवाद की मेज से गिरने वाले टुकड़ों को लपकने” वाला बताया. दिग्गज निवेशक ने कमाई का मंत्र भी बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को सिर्फ “एक अमेरिकी व्यवसाय” में अपना पैसा लगाने की जरूरत है. इसके बाद इस पैसे को बढ़ने दें. इसे भी पढ़े : नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-rahul-gandhi-was-questioned-by-ed-for-seven-hours-was-called-again-on-wednesday/">नेशनलहेराल्ड केस : राहुल गांधी से ED ने की सात घंटे पूछताछ, बुधवार को फिर बुलाया गया
कई बार फाइनेंशियल एडवाइजर्स पर साध चुके हैं निशाना
गौरतलब है कि वारेन बफे पहले भी कई बार फाइनेंशियल एडवाइजर्स पर हमला बोल चुके हैं. अप्रैल में उन्होंने कहा था कि वॉल स्ट्रीट एडवाइजर्स ने बाजार को जुआ पार्लर में बदल दिया है. इससे पहले बफे ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपनी राय बतायी थी. बफे ने कह था कि अगर उन्हें कोई कौड़ियों के भाव में बिटकॉइन देगा तो भी वो इसे नहीं खरीदने वाले. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mander-assembly-by-election-dc-took-stock-of-hands-on-training-of-evm-vvpat/">मांडरविधानसभा उपचुनाव : डीसी ने ईवीएम VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का लिया जायजा [wpse_comments_template]

Leave a Comment